Highlights
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की रैली से पहले ही कांग्रेसियों ने नहले पे दहला की चाल चलते हुए सुखाड़िया सर्किल को गहलोत सरकार के महंगाई राहत कैंप के पोस्टर्स से सजा दिया है।
श्रीगंगानगर | राजस्थान के प्रवेशद्वार श्रीगंगानगर में आज दिल्ली की आम आदमी पार्टी के नेता और सीएम अरविंद केजरीवाल गहलोत के गढ़ में एंट्री करने आ रहे हैं।
दिल्ली सीएम केजरीवाल रविवार को राजस्थान में आकर जहां गहलोत सरकार को ललकारेंगे वहीं, केंद्र की मोदी सरकार को फिर से चौथी फेल की कहानी सुनाएंगे।
दरअसल, राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए आम आदमी पार्टी भी पूरी तरह से तैयार दिख रही है।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ ही पंजाब सीएम भगवंत मान भी राजस्थान पधारेंगे।
ऐसे में आम आदमी पार्टी की इस विशाल जनसभा का आयोजन श्रीगंगानगर के सुखाड़िया सर्किल के पास होगा।
लेकिन यहां का नजारा ही कुछ और बयां कर रहा है। मानो ऐसा दिख रहा है कि ये विशाल जनसभा केजरीवाल की नहीं बल्कि सीएम अशोक गहलोत की है।
नहले पे दहला की चाल
दरअसल, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की रैली से पहले ही कांग्रेसियों ने नहले पे दहला की चाल चलते हुए सुखाड़िया सर्किल को गहलोत सरकार के महंगाई राहत कैंप के पोस्टर्स से सजा दिया है।
सीएम गहलोत के सजे ये पोस्टर देखकर तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है जैसे ये विशाल जनसभा कांग्रेस की है और सीएम गहलोत इसे संबोधित करने आ रहे हैं।
आपकों बता दें कि, आज रविवार को होने वाली इस विशाल जनसभा के लिए दिल्ली और पंजाब से 25 विधायकों ने आठ-दस दिन से बीकानेर में डेरा डाल रखा है।
आप नेता इस सभा को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झौंकते दिखाई दे रहे हैं।
’आप’ कहना, हमारे पोस्टर हटाकर लगाए गए
वहीं, कांग्रेस की इस चाल को लेकर आम आदमी पार्टी का कहना है कि हमारे पोस्टर लगे हुए थे जिसे हटाकर महंगाई राहत कैंप के पोस्टर लगा दिए गए।
आप के नेता और जयपुर शहर के अध्यक्ष कमल भार्गव का इस सभा को लेकर कहना है कि श्रीगंगानगर में होने वाली महारैली से बीजेपी औऱ कांग्रेस बुरी तरह घबराई हुई है।
जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत की कमाई से चंदा करके होर्डिंग लगवाईं तो उन सभी होर्डिंग को हटवा दिया गया।
कमल भार्गव ने कहा कि इससे पता चलता है कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है।
खैर! आने दीजिए सीएम केजरीवाल जी को, देखते है कि अब उनका इस पर क्या रिएक्शन रहता है।