केकड़ी से दिल दहलाने वाला मामला: युवक ने थाने के सामने किया आत्मदाह

युवक ने थाने के सामने किया आत्मदाह
Ad

Highlights

अजमेर जिले के केकड़ी में पूर्व मंत्री डॉ रघु शर्मा द्वारा कथित गुंडागर्दी और अधिकारियों की अनदेखी से परेशान होकर  चूरू के एक व्यापारी ने आत्मदाह कर लिया।अशोक गौतम नाम के एक युवक ने केकड़ी थाने के बाहर खुद को आग के हवाले कर दिया।

अजमेर | ’लाल डायरी’ को लेकर घिरी अशोक गहलोत सरकार एक बार फिर से अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर घिरती दिख रही है। 

अजमेर जिले के केकड़ी में पूर्व मंत्री डॉ रघु शर्मा द्वारा कथित गुंडागर्दी और अधिकारियों की अनदेखी से परेशान होकर  चूरू के एक व्यापारी ने आत्मदाह कर लिया।

जानकारी के अनुसार, अशोक गौतम नाम के एक युवक ने केकड़ी थाने के बाहर खुद को आग के हवाले कर दिया।

जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, हालत ज्यादा खराब होने के चलते उसे अजमेर रेफर कर दिया गया

इस घटना ने चुनावी माहौल में सीएम अशोक गहलोत द्वारा किए जा रहे सुशासन की खुली पोल खोलकर रख दी है। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में बेहद आक्रोश व्याप्त है। 

वीडियो जारी कर बताया अपना दर्द

बताया जा रहा है कि आत्मदाह से एक दिन पहले मृतक अशोक गौतम ने पूर्व मंत्री रघु शर्मा के बर्थडे पर एक वीडियो जारी कर आत्महत्या की धमकी दी थी। 

अशोक गौतम ने आत्मदाह करने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

वीडियो में मृतक गौतम राजस्थान सीएम से गुजारिश करते दिख रहे हैं। वे कह रहे हैं कि वे डेढ़ साल से केकड़ी थाने के चक्कर काटते रहे। 

उन्होंने पुलिस और कानून व्यवस्था पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने रघु शर्मा के आदमियों की गुंडागर्दी खिलाफ के खिलाफ केस दर्ज करवाने के लिए बार-बार चक्कर लगाए, लेकिन मुकदमा नहीं हुआ। 

ऐसे में परेशान होकर 28 दिसंबर 2022 को मेरी मां ने थाना में सुसाइड करने का प्रयास किया।

तब जाकर उनकी जांच कंप्लेंड हुई। तब हमसे कहा गया कि नये साल में आपकी पूरी तरह से मदद की जाएगी।

नया साल भी अब बीत रहा है, लेकिन मेरी एफआईआर अभी तक नहीं लिखी गई। 

पुलिस थाने के कई चक्कर लगाए, लेकिन उन पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। 

आखिरकार परेशान होकर अशोक गौतम ने ये वीडियो जारी करते हुए कहा कि वे पूर्व मंत्री डॉ रघु शर्मा को जन्मदिन पर मौत का तोहफा देकर जा रहे हैं। 

गौतम ने अपनी मौत का जिम्मेदार मुख्य रूप से शिवराज चौधरी को बताया। उनका आरोप है कि चौधरी ने उन्हें हर तरह से परेशान किया। 

गौतम ने कई लोगों के नामों का खुलासा करते हुए न्याय गहलोत सरकार से न्याय की गुहार लगाई। 

Must Read: 1 लाख का इनामी मोस्ट वांटेड भजनलाल बिश्नोई गिरफ्तार

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :