Highlights
अध्यक्ष छोगाराम माली नर्सरी ने बैठक में आए हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया साथ में माघ महीने में प्राण प्रतिष्ठा निमित चढ़ावे के लिए भव्य भजन संध्या का आयोजन आशापुरा माताजी टेकरी प्रांगण में किया जाएगा
sirohi | आशापुरा टेकरी के सचिव चंद्र प्रकाश दवे ने बताया कि आशापुरा टेकरी पर आशापुरा माताजी का मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है उसकी प्रतिष्ठा को लेकर ट्रस्ट के सदस्य ने बैठक में चर्चा की उसके पश्चात आशापुरा माताजी मंदिर, धारेश्वरजी महादेव जी मंदिर एवं सोनाणा खेतलाजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 30 अप्रैल 2025 की दिनांक की गई हुआ है
आशापुरा टेकरी ट्रस्ट के मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रघुनाथ माली देवड़ा ने बताया कि आशापुरा ट्रस्ट के सदस्यों एवं शहर वासियों के सैकड़ो वर्षों से मन में इच्छा थी वह पूर्ण होने जा रही है क्योंकि अब आशापुरा माताजी सोनाणा खेतलाजी एवं धारेश्वर जी महादेव जी का मंदिर बनकर तैयार हो गया है और उनकी प्राण प्रतिष्ठा कार्य पूर्ण करना है
इस अवसर पर आशापुरा माताजी ट्रस्ट के संरक्षक ताराराम माली देवड़ा ने बताया कि ट्रस्ट के सभी सदस्यों को तन मन एवं धन के साथ सहयोग देकर मंदिर निर्माण के साथ-साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्य भी संपन्न करवाना है औरसाथी ट्रस्ट के सदस्य प्रतिदिन अपना समय देकर प्राण प्रतिष्ठा के कार्य को पूर्ण करने में अपना सहयोग प्रदान करावे
अध्यक्ष छोगाराम माली नर्सरी ने बैठक में आए हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया साथ में माघ महीने में प्राण प्रतिष्ठा निमित चढ़ावे के लिए भव्य भजन संध्या का आयोजन आशापुरा माताजी टेकरी प्रांगण में किया जाएगा
बैठक में इस अवसर पर व्यवस्थापक भूपत भाई देसाई, कोषाध्यक्ष गोमाराम माली,उपाध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान,मोहनलाल माली, लक्ष्मण भाई सुथार, प्रकाश बी माली, सतीश पुरोहित, विक्रम सिंह गहलोत, घनश्याम जी माली,नथमल माली, अशोक माली ,भवरलाल प्रजापत, भगाराम माली, एवं दिनेश रावल पुजारी सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे