इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात: बीकानेर में महिला टीचर के साथ नाबालिग छात्रा फरार, कहा- हम लेस्बियन हैं एक-दूसरे के बिना जिंदा नहीं रह सकते

बीकानेर में महिला टीचर के साथ नाबालिग छात्रा फरार, कहा- हम लेस्बियन हैं एक-दूसरे के बिना जिंदा नहीं रह सकते
Ad

Highlights

महिला टीचर और उसकी नाबालिग शिष्या ने एक वीडियो जारी करते हुए सभी को हैरान कर दिया है। वीडियो में दोनों ने कहा है कि हम एक-दूसरे के साथ प्यार में है और अलग नहीं रह सकती हैं।

बीकानेर | राजस्थान के बीकानेर जिले में महिला टीचर के साथ नाबालिग छात्रा के घायब होने वाले मामले में नया मोड़ आया है। 

महिला टीचर और उसकी नाबालिग शिष्या ने एक वीडियो जारी करते हुए सभी को हैरान कर दिया है। 

वीडियो में दोनों ने कहा है कि हम एक-दूसरे के साथ प्यार में है और अलग नहीं रह सकती हैं।

वहीं, घरवालों का आरोप है कि नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर उसका धर्मांतरण करवाया जा रहा है।

इसी मुद्दे पर अनेक संगठनों के प्रतिनिधि भी श्रीडूंगरगढ़ पहुंच गए थे।

बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

पुलिस की ओर से लड़की को बरामद नहीं करने से नाराज लोगों ने श्रीडूंगरगढ़ में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

सुबह से लोग सड़कों पर उतर आए और बाजार को बंद करना शुरू कर दिया।

हम लेस्बियन हैं एक-दूसरे के बिना जिंदा नहीं रह सकते

उन्होंने वीडियो में आगे कहा कि, हमें माफ करना हम लेस्बियन हैं। एक-दूसरे के बिना जिंदा नहीं रह सकती। 

इस वीडियो के सामने आने के बाद टीचर और छात्रा के परिवारजन हैरान है।

गौरतलब है कि, बीकानेर के श्रीडूंगरगढ की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा अपनी स्कूल की टीचर के साथ फरार हो गई थी।

लड़की के घर वालों का आरोप है कि 20 साल की टीचर अविवाहित है और वो पिछले दो महीनों से उनकी बेटी के साथ नजदीकियां बढ़ा रही थी।

गुरू-शिष्या दोनों शुक्रवार सुबह स्कूल जाने के लिए अपने-अपने घर कहकर निकली थी। जिसके बाद से दोनों का ही कोई सुराग नहीं लगा था। 

नाबालिग छात्रा ने बनाया वीडियो, कारवाई नहीं करने के लिए कहा

अब सामने आया ये वीडियो महिला टीचर के साथ भागने वाली नाबालिग छात्रा ने बनाया है। 

वीडियो में नाबालिग लड़की ने अपने घरवालों से माफी मांगते हुए अपनी टीचर के परिवारवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की याचना की है।

लड़की के घरवाले कर रहे पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

टीचर के साथ लड़की के भागने को लेकर नाबालिग के परिजना लोगों के साथ पुलिस-प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 

घरवालों का आरोप है कि नाबालिग लड़की को समुदाय विशेष की महिला टीचर बहला-फुसलाकर भाग ले गई है। 

घरवालों का आरोप है कि नाबालिग लड़की को समुदाय विशेष की महिला टीचर बहला-फुसलाकर भगा ले गई है। 

दोनों को आखिरी बार जयपुर रेलवे स्टेशन पर देखा गया था। इनकी तलाशी की दौरान दोनों सीसीटीवी फुटेज में साथ नजर आई थी।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में लड़की के परिवार की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Must Read: सालासर धाम धोक लगाने जा रहे पैदल श्रद्धालुओं को कुचला, 2 की मौत, दो का इलाज जारी

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :