लोकसभा चुनाव-2024: M शब्द के पीछे पड़ गए हैं मोदी, नौजवान किसान और महिलाओं को दिया धोखा: अखिलेश यादव

M शब्द के पीछे पड़ गए हैं मोदी, नौजवान किसान और महिलाओं को दिया धोखा: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी राजीव राय के समर्थन में सभा करने पहुंचे
Ad

Highlights

  • इतनी भीड़ देखकर विरोधी लड़खड़ाने लगे हैं। ऐसे लड़खड़ाए हैं कि उन्हें छड़ी भी नहीं बचा सकती है। अब तो लोग मंच से कुछ भी बोलने लगे है। लोग अनाब सनाब बोलने लगे हैं।
  • गोपालगंज के मजदूर जो फंसे हुए थे मलेशिया में उन मजदूरों के बारे में याद होगा, जब बीजेपी सरकार ने हाथ खड़े कर लिए, तब कोई मदद करने के लिए तैयार नहीं हुआ। राजीव राय ने मदद करने का काम किया था।
उत्तरप्रदेश/मऊ | अखिलेश यादव गुरुवार को मऊ के घोसी पहुंचे। सपा प्रत्याशी राजीव राय के समर्थन में सभा करने पहुंचे। मौके पर पहुंचे यादव ने कहा लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। धूप में लोग यहां आए हैं। यह समर्थन यह बता रहा है कि इस बार बदलाव आने वाला है।
 
उन्होंने कहा कि इतनी भीड़ देखकर विरोधी लड़खड़ाने लगे हैं। ऐसे लड़खड़ाए हैं कि उन्हें छड़ी भी नहीं बचा सकती है। अब तो लोग मंच से कुछ भी बोलने लगे है। लोग अनाब सनाब बोलने लगे हैं।
राजीव राय के बारे में परिचय की जरूरत नहीं

अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी राजीव राय के समर्थन में सभा करने पहुंचे

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजीव राय (rajiv ray) के बारे में परिचय देने की जरूरत नहीं है। राय लगातार आपके बीच में रहकर के सेवा करते रहे हैं। हमारे गोपालगंज (GopalGanj) के मजदूर जो फंसे हुए थे मलेशिया में उन मजदूरों के बारे में याद होगा, जब बीजेपी सरकार ने हाथ खड़े कर लिए, तब कोई मदद करने के लिए तैयार नहीं हुआ। राजीव राय ने मदद करने का काम किया था।
 
बीजेपी ने किसानों और नौजवानों को धोखा दिया

अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी राजीव राय के समर्थन में सभा करने पहुंचे

अखिलेश बोले बीजेपी ने किसानों और नौजवानों को धोखा दिया है। उन्होंने किसानों और नौजवानों के लिए कुछ नहीं किया और ना ही माताओं बहनों के लिए कुछ नहीं किया। हमारी सरकार आते ही हम सरकारी नौकरी देने और मानदेय बढ़ाने का काम पहले करेंगे। 
 
'इलेक्टोरल बॉन्ड ने बीजेपी की हालत ख़राब कर दी'

अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी राजीव राय के समर्थन में सभा करने पहुंचे

अखिलेश यादव ने कहा 'इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी वालों का बैंड बज गया है। इन्होंने बड़े-बड़े लोगों को नहीं छोड़ा, इन्होंने वैक्सीन वालों से भी वसूली कर ली। और कहा की सुनने में आया जिन लोगो ने वैक्सीन लगवाई है वो बीमार होते जा रहे है। 
 
यह चुनाव संविधान बचाने का है

अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी राजीव राय के समर्थन में सभा करने पहुंचे

अखिलेश ने कहा 1 तारीख को कोई भी रोके लेकिन आप लोग बूथ तक जरूर जाइएगा। आप लोग याद रखना है यह वैक्सीन लगवा करके हमारे आपकी जान के पीछे पड़े हैं। यह 400 का नारा देकर संविधान के पीछे पड़े हैं। जहां यह चुनाव हमारे आपके भविष्य का है। वहीं यह चुनाव आने वाली पीढ़ी की भविष्य का भी है। संविधान पढ़ाना भी है, तो आप लोगों को संविधान बचाना भी पड़ेगा।
अखिलेश बोले- M शब्द के पीछे पड़ गए हैं मोदी

अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी राजीव राय के समर्थन में सभा करने पहुंचे

दिल्ली वालों की भाषा बदल गई है। उनकी भाषा तो बदली ही है, लेकिन जो साथी हमारे प्रधान सांसद का भाषण सुन रहे होंगे वे जान रहे होंगे कि पता नहीं क्यों प्रधान सांसद एम शब्द के पीछे पड़ गए हैं? यह एम शब्द के पीछे पड़ गए हैं। कभी उन्होंने मीट को लेकर के कुछ कहा, मच्छी हो या मंगलसूत्र को लेकर के कुछ कहा और जब उन्हें कुछ होश नहीं रहा तो वह मुजरे तक पहुंच गए।
 
'नौजवान किसान और महिलाओं को दिया धोखा'

अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी राजीव राय के समर्थन में सभा करने पहुंचे

अखिलेश यादव ने कहा इस बार भाजपा ने किसानों को धोखा दिया। नौजवानों को धोखा दिया। हमारी माताएं बहनों को धोखा दिया है। इन पर यह तीनों लोग मिलकर त्रिकोणीय वार करने जा रहे हैं, जिससे भाजपा इस बार चुनाव हारने जा रही है।
 
'परिणाम पता लगते ही तपस्या करने पहुंचे मोदी'

अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी राजीव राय के समर्थन में सभा करने पहुंचे

अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी अभी M शब्द से उभरे भी नहीं थे, तब तक महात्मा गांधी जी को याद करने लगे हैं। अब सुनने में आया है कि उन्हें परिणाम पहले ही पता लग गया है तो तपस्या करने कहीं पहुंच गए हैं।

Must Read: कहा- आज नहीं तो कल, लेकिन जरूर मिलेगा न्याय

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :