Highlights
अचंभित केजरीवाल ने मोदी समर्थक लोगों से हाथ जोड़कर कहा कि थोड़ा रुक जाओ बाद में लगा लेना। सीएम केजरीवाल ने कुछ सोचा और कहा कि, काश अगर इन नारों से शिक्षा व्यवस्था अच्छी होती सकती तो बहुत अच्छा था।
नई दिल्ली | किसी न किसी मुद्दे को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार की टांग खिंचने वाले आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ’मोदी-मोदी’ के नारों के बीच उलझते नजर आए।
सभा में चारों ओर से ’मोदी-मोदी’ की गूंज सुनकर केजरीवाल साब को अपना संबोधन रोक हाथ जोड़कर लोगों से विनती करनी पड़ी। उन्हें कहना पड़ा पांच मिनट बोल लेने दो...
दरअसल, ये वाक्या तब हुआ जब केजरीवाल दिल्ली में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
उन्होंने एलजी विनय कुमार सक्सेना के साथ मिलकर कैंपस का उद्घाटन तो शानदार तरीके से कर दिया, लेकिन जब बारी आई बोलने की तो उन्हें हाथ जोड़कर विनती भी करनी पड़ी।
जैसे ही केजरीवाल ने मंच से बोलना शुरू किया, तभी सामने बैठे लोगों के एक समूह ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए।
सभी दिल्लीवासियों को बधाई। गुरू गोबिन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैम्पस की आज से शुरुआत हो गई है। IP यूनिवर्सिटी का द्वारका के बाद ये दूसरा शानदार कैम्पस है। https://t.co/aXQCnYtKBM
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 8, 2023
अब सीएम केजरीवाल भी सन्न रह गए क्या बोले? इस घटना से अचंभित केजरीवाल ने मोदी समर्थक लोगों से हाथ जोड़कर कहा कि थोड़ा रुक जाओ बाद में लगा लेना।
सीएम केजरीवाल ने कुछ सोचा और कहा कि, काश अगर इन नारों से शिक्षा व्यवस्था अच्छी होती सकती तो बहुत अच्छा था।
मेरा आप लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन है, मेरी 5 मिनिट बात सुन लो, नहीं पसंद आए तो बाद में नारे लगा लेना।
5 मिनिट बोलने तो दीजिए अगर मेरी बात अच्छी नहीं लगे तो छोड़ जाना।
गुरू गोबिन्द सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का पहला कैम्पस द्वारका में है और दूसरा अब पूर्वी दिल्ली में। आज से पूर्वी दिल्ली के इस शानदार और बेहद आधुनिक कैम्पस की शुरूआत हो चुकी है। सभी दिल्लीवासियों को बहुत-बहुत बधाई।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 8, 2023
बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा और बेहतरीन सुविधाएँ देने में… pic.twitter.com/VfzxqLmz6P
हालांकि सीएम साब के चेहरे से हल्की नाराजगी भी झलकती दिखी। उन्होंने कहा कि देश में जनतंत्र है। अपनी बात कहने का सबको अधिकार है।
मैं गाली गलौज नहीं कर रहा हूं। जो बोल रहा हूं वो ठीक है। आपको पसंद आए तो ठीक, नहीं पसंद आये तो कोई बात नहीं।
तब जाकर मोदी-मोदी नारा लगा रहे लोग शांत हुए और सीएम केजरीवाल ने अपना भाषण शुरू किया।
इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने आईपी यूनिवर्सिटी ईस्ट दिल्ली कैंपस देश को समर्पित करते हुए सभी को बधाई दी और कहा कि यह शानदार और सभी सुविधाओं से भरपूर है।