5 मिनट बोलने तो दो... : हाथ जोड़कर बोले सीएम केजरीवाल- मोदी-मोदी बाद में कर लेना

हाथ जोड़कर बोले सीएम केजरीवाल- मोदी-मोदी बाद में कर लेना
Arivnd Kejriwal
Ad

Highlights

अचंभित केजरीवाल ने मोदी समर्थक लोगों से हाथ जोड़कर कहा कि थोड़ा रुक जाओ बाद में लगा लेना। सीएम केजरीवाल ने कुछ सोचा और कहा कि, काश अगर इन नारों से शिक्षा व्यवस्था अच्छी होती सकती तो बहुत अच्छा था।

नई दिल्ली | किसी न किसी मुद्दे को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार की टांग खिंचने वाले आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ’मोदी-मोदी’ के नारों के बीच उलझते नजर आए।

सभा में चारों ओर से ’मोदी-मोदी’ की गूंज सुनकर केजरीवाल साब को अपना संबोधन रोक हाथ जोड़कर लोगों से विनती करनी पड़ी। उन्हें कहना पड़ा पांच मिनट बोल लेने दो...

दरअसल, ये वाक्या तब हुआ जब केजरीवाल दिल्ली में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

उन्होंने एलजी विनय कुमार सक्सेना के साथ मिलकर कैंपस का उद्घाटन तो शानदार तरीके से कर दिया, लेकिन जब बारी आई बोलने की तो उन्हें हाथ जोड़कर विनती भी करनी पड़ी।

जैसे ही केजरीवाल ने मंच से बोलना शुरू किया, तभी सामने बैठे लोगों के एक समूह ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए।

अब सीएम केजरीवाल भी सन्न रह गए क्या बोले? इस घटना से अचंभित केजरीवाल ने मोदी समर्थक लोगों से हाथ जोड़कर कहा कि थोड़ा रुक जाओ बाद में लगा लेना।

सीएम केजरीवाल ने कुछ सोचा और कहा कि, काश अगर इन नारों से शिक्षा व्यवस्था अच्छी होती सकती तो बहुत अच्छा था।

मेरा आप लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन है, मेरी 5 मिनिट बात सुन लो, नहीं पसंद आए तो बाद में नारे लगा लेना। 

5 मिनिट बोलने तो दीजिए अगर मेरी बात अच्छी नहीं लगे तो छोड़ जाना। 

हालांकि सीएम साब के चेहरे से हल्की नाराजगी भी झलकती दिखी। उन्होंने कहा कि देश में जनतंत्र है। अपनी बात कहने का सबको अधिकार है। 

मैं गाली गलौज नहीं कर रहा हूं। जो बोल रहा हूं वो ठीक है। आपको पसंद आए तो ठीक, नहीं पसंद आये तो कोई बात नहीं। 

तब जाकर मोदी-मोदी नारा लगा रहे लोग शांत हुए और सीएम केजरीवाल ने अपना भाषण शुरू किया।

इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने आईपी यूनिवर्सिटी ईस्ट दिल्ली कैंपस देश को समर्पित करते हुए सभी को बधाई दी और कहा कि यह शानदार और सभी सुविधाओं से भरपूर है।

Must Read: विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार की प्रदेश को सौगात, बदल जाएगी इन रेलवे स्टेशनों की तस्वीर

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :