राजस्थान लाने की तैयारी: हरियाणा पुलिस ने धरदबोच लिया मोनू मानेसर को

हरियाणा पुलिस ने धरदबोच लिया मोनू मानेसर को
monu manesar
Ad

Highlights

मोनू मानेसर राजस्थान के मेवात में नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी है। मोनू मानेसर घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसकी  राजस्थान पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। वह पिछले 8 महीने से फरार था। 

भरतपुर | हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस का काम आसान करते हुए मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर लिया है।

मोनू मानेसर राजस्थान के मेवात में नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी है। 

मोनू मानेसर घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसकी  राजस्थान पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। वह पिछले 8 महीने से फरार था। 

मोनू मानेसर ने सोशल मीडिया पर भी लिखा था कि इस घटना से उसकी टीम का कोई लेना-देना नहीं है। न ही बजरंग दल हरियाणा का कोई संबंध है क्योंकि मैं उस दिन मेवात या राजस्थान या फिर भिवानी किसी जगह नहीं था। 

राजस्थान पुलिस को सौंपा जाएगा

अब हरियाणा पुलिस अपनी कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी मोनू मानेसर को भरतपुर जिले की डीग पुलिस को सौंपेगी।

भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि मोनू मानसेर भरतपुर के नासिर-जुनैद हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। 

मोनू मानेसर को लेकर क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, ये मामला गौतस्करी से जुड़ा हुआ है। भरतपुर के मेवात क्षेत्र के नासिर (28) और जुनैद (33) को गौतस्करी के शक में पकड़ने पकड़ कर इनके साथ मारपीट की।

गौतस्करी की गाड़ियों के बारे में पूछताछ करते हुए आरोपियों ने नासिर और जुनैद को लाठी, सरिया पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

उसके बाद आरोपी नासिर और जुनैद को हरियाणा पुलिस के पास लेकर पहुंचे, लेकिन हरियाणा पुलिस ने कोई भी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।

इसके बाद ये दोनों को भिवानी के पास लेकर पहुंचे। इसके बाद इन पर नासिर की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है। 

जबकि जुनैद की पहले ही फिरोजपुर झिरका में मारपीट के दौरान मौत हो चुकी थी। ऐसे में सबूत मिटाने के लिए सभी आरोपियों ने 16 फरवरी 2023 को दोनों शवों को गाड़ी में डालकर पेट्रोल छिड़का और आग लगाकर जला दिया था। 

इस मामले में दोनों के परिवार ने बजरंग दल से जुड़े गोरक्षक मोनू मानेसर और उसके साथियों पर मारपीट के बाद दोनों को जिंदा जलाकर मार देने का आरोप लगाया था।

Must Read: एसओजी और एटीएस ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा समेत तीन लोग गिरफ्तार किए

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :