Kota, Rajasthan: बिरला ने की कोटा-बूंदी क्षेत्र की रेल परियोजनाओं की समीक्षा

बिरला ने की कोटा-बूंदी क्षेत्र की रेल परियोजनाओं की समीक्षा
Om Birla meeting with officers
Ad

Highlights

दरा में रेलवे अंडर ब्रिज का काम जल्द शुरू, दिसंबर 2025 तक तैयार होगा न्यू कोटा स्टेशन

नई दिल्ली/कोटा, 19 अगस्त।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को संसद भवन स्थित अपने कार्यालय में कोटा और बूंदी संसदीय क्षेत्र की विभिन्न रेल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, रेलवे बोर्ड और कोटा मंडल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान बिरला ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में पूरे हों, ताकि यात्रियों को आधुनिक और आरामदायक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

स्टेशन पुनर्विकास पर विशेष जोर

बैठक में कोटा और न्यू कोटा (डकनिया) रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। स्पीकर बिरला ने अधिकारियों को फसाड़ लाइटिंग और सर्कुलेटिंग एरिया के विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर और उसके आसपास जाम की समस्या से बचने के लिए ट्रैफिक मूवमेंट प्लान तैयार किया जाए और एप्रोच रोड को चौड़ा करने के लिए प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया जाए।

“यात्रियों को मिलें एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं”

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए। प्लेटफॉर्म पर पर्याप्त छाया, ठंडा पेयजल, आरामदायक कुर्सियां, रीक्लाइनर, पंखे और एयर कूलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। साथ ही, पार्किंग सुविधा को भी दुरुस्त और आधुनिक बनाने की आवश्यकता है।

न्यू कोटा और कोटा स्टेशन का पुनर्विकास

अधिकारियों ने जानकारी दी कि न्यू कोटा रेलवे स्टेशन का काम लगभग 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है और दिसंबर 2025 तक इसे पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा। वहीं कोटा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य भी तेजी से चल रहा है, जिसे मई-जून 2026 तक पूरा करने की संभावना है।

बिरला ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि यात्री सुविधाओं में किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए और सभी काम समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं।

बूंदी और दरा में नई पहल

समीक्षा बैठक के दौरान बिरला ने बूंदी में एक अतिरिक्त गुड्स लाइन और शेड बनाने के निर्देश दिए। वहीं अधिकारियों ने जानकारी दी कि दरा में रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसका काम शुरू किया जाएगा।

कोटा-श्योपुर रेल लाइन और ट्रेनों के संचालन पर भी चर्चा

बैठक में कोटा-श्योपुर रेल लाइन के कार्यों की गति बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। इसके अलावा बिरला ने जयपुर-पुणे एक्सप्रेस, जो वर्तमान में सप्ताह में दो दिन कोटा होकर गुजरती है, को सातों दिन संचालित करने का प्रस्ताव तैयार कर रेल मंत्रालय को भेजने के निर्देश दिए।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की इस बैठक से स्पष्ट संदेश गया है कि कोटा-बूंदी क्षेत्र में रेल परियोजनाओं को लेकर अब कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। न्यू कोटा और कोटा स्टेशन के आधुनिक स्वरूप के साथ-साथ दरा में अंडरब्रिज और बूंदी में अतिरिक्त गुड्स लाइन जैसी योजनाएं क्षेत्र के रेल नेटवर्क और यात्री सुविधाओं को नए स्तर पर ले जाने वाली हैं।

Must Read: राजस्थान कांग्रेस वॉर रूम की कमान अब शशिकांत सेंथिल को, कर्नाटक चुनाव में दिखाया था कमाल

पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :