Highlights
हुडला ने कहा कि मैं आज सर्व समाज के सामने खाटू नरेश और देवी माता की सौगंध खाकर कहता हूं कि अगर रीट परीक्षा में धांधली का मुझ पर कोई आरोप सिद्ध होता है तो मैं सुसाइड़ कर लूंगा।
जयपुर | राजस्थान में पेपरलीक मामले में गुरुवार को कांग्रेस सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री व पीसीसी चीफ अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) और विधायक ओम प्रकाश हुडला के ठिकानों पर हुई ईडी की कार्रवाई को लेकर प्रदेश में बड़ा हंगामा देखा जा रहा है।
ओम प्रकाश हुडला (Om Prakash Hudla) तो निर्दलीय विधायक रहे हैं और इस बार कांग्रेस ने उन्हें टिकट देकर नया गेम खेला है।
लेकिन ED की कार्रवाई होने के बाद वे तो इस कदर रोए कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा।
ईडी की छापेमारी के बाद ओम प्रकाश हुडला सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
खुद उन्होंने भी फेसबुक लाइव किया और भाजपा के साथ-साथ सांसद और भाजपा के प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के खिलाफ जमकर हमला बोला।
हुडला ने कहा कि कई घंटे सर्च करने के बाद मेरे यहां से ईडी को एक रूपए की भी धांधली नहीं मिली। मेरे यहां से कुछ भी जब्त नहीं किया गया है।
आज तक तो सब दूर, लेकिन कांग्रेस का टिकट मिलते ही रेड
उन्होंने कहा कि आज तक तो ईडी, सीबीआई, सीआईडी या कोई एजेंसी उनके आसपास भी नहीं फटकी, लेकिन जैसे ही उन्हें कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया गया तो ईडी ने कार्रवाई कर डाली।
बता दें कि बीते दिन ही ईडी हुडला के घर और कई ठिकानों पर कार्रवाई की जो देर शाम तक चलती रही।
खाटू नरेश की सौगंध, आरोप सिद्ध हुआ तो मैं सुसाइड़ कर लूंगा
ओम प्रकाश हुडला ने भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा पर आरोप लगाते हुए उन्हें ही ईडी की रेड का जिम्मेदार ठहराया है।
हुडला ने कहा कि मैं आज सर्व समाज के सामने खाटू नरेश और देवी माता की सौगंध खाकर कहता हूं कि अगर रीट परीक्षा में धांधली का मुझ पर कोई आरोप सिद्ध होता है तो मैं सुसाइड़ कर लूंगा।
लेकिन कोई आरोप सिद्ध नहीं हुए तो किरोड़ी लाल की खैर नहीं है।
मुझ पर किरोड़ी लाल बेवजह के आरोप लगा रहे हैं। अगर उनमें हिम्मत है तो वे महुवा से चुनाव लड़कर दिखाएं।