Highlights
सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन नरेंद्र पाल सिंह ने वृक्षारोपण की महत्ता समझाई। महिला शक्ति केंद्र की अंशु राठौड ने बाल विवाह रोकथाम पर विचार व्यक्त किए। एडीजे रामदेवसिंह सांदू सचिव जिला विधिक प्राधिकरण सिरोही ने बेटी बचाओ बेटी बचाओ, महिलाओं के लिए शिक्षा की उपयोगिता,बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप, पौधा रोपण व संरक्षण संवर्धन पर मार्गदर्शन किया। बालिकाओं व उपस्थित सभी को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई
सिरोही -जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारी का विभाग सिरोही की तरफ से पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक पौधा सुपोषित बेटी के नाम कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व कार्यक्रम प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती अंकिता राजपुरोहित ने कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामदेव सिंह सांदू एडीजे जिला विधिक प्राधिकरण सेवा के सचिव, नरेंद्र पाल सिंह अध्यक्ष भारत विकास परिषद सिरोही रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प हार पहना कर किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्पहार , साफा पोशी, स्मृति चिन्ह, स्मारिका व पौधा भेंटकर किया।महिला एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती अंकिता राजपुरोहित ने स्वागत उद्बोधन के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत एक पौधा सुपोषित बेटी के नाम कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।
विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपाल सिंह राव ने सहजन मोरिंगा के औषधीय गुणों पर प्रकाश डाला।सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन नरेंद्र पाल सिंह ने वृक्षारोपण की महत्ता समझाई। महिला शक्ति केंद्र की अंशु राठौड ने बाल विवाह रोकथाम पर विचार व्यक्त किए। एडीजे रामदेवसिंह सांदू सचिव जिला विधिक प्राधिकरण सिरोही ने बेटी बचाओ बेटी बचाओ, महिलाओं के लिए शिक्षा की उपयोगिता,बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप, पौधा रोपण व संरक्षण संवर्धन पर मार्गदर्शन किया। बालिकाओं व उपस्थित सभी को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई। समारोह के पश्चात सभी को सहजन मोरिंगा के पांच सौ पौधे वितरित किए। संरक्षण अधिकारी योगेन्द्र देथा ने सभी का आभार जताया।
मंच संचालन गोपाल सिंह राव ने किया। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह आढ़ा, अनीता चौहान, महेंद्र कुमार प्रजापत, तृप्ति डाबी, पारस राजपुरोहित, देवी लाल, श्रृद्धा सिंदल,भगवत सिंह देवड़ा,सुमन कुमारी, लता किरण बंसल, कुसुम परमार, शर्मिला डाबी,रीना कोटेसा, ममता कोठारी, दिनेश कुमार सुथार,जया दवे, रमेश कुमार मेघवाल, विजय कुमार मीणा, शैफाली सिंह गहलोत, कीर्ति सोलंकी, चन्द्र किरण, कीर्ति नरूका,रूचिका, कल्पेश खण्डेलवाल, रविन्द्र चारण विद्यालय की बालिकाएं उपस्थित रही।