मुनीर का भारत पर विवादित बयान: भारत से संघर्ष में अल्लाह ने की मदद, 11 एयरबेस हुए थे तबाह

भारत से संघर्ष में अल्लाह ने की मदद, 11 एयरबेस हुए थे तबाह
पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर
Ad

Highlights

  • मुनीर ने भारत के साथ संघर्ष में अल्लाह की मदद मिलने का दावा किया।
  • भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह किए।
  • अफगानिस्तान को टीटीपी या पाकिस्तान में से एक को चुनने की दी चेतावनी।
  • आसिम मुनीर पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) बने।

JAIPUR | पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने भारत के साथ मई में हुए सैन्य संघर्ष को लेकर एक बड़ा और विवादित दावा किया है।

मुनीर ने कहा कि भारत के साथ सैन्य टकराव के दौरान उन्हें अल्लाह की मदद महसूस हुई, जिससे हालात बिगड़ने से बच गए।

भारत से संघर्ष और अल्लाह की मदद

मुनीर ने यह बयान 10 दिसंबर को इस्लामाबाद में आयोजित नेशनल उलेमा कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया था।

उन्होंने दावा किया कि दिव्य सहायता की वजह से ही दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति पूरी तरह अनियंत्रित नहीं हुई।

ऑपरेशन सिंदूर और एयरबेस की तबाही

भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी।

इस सैन्य संघर्ष के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस पूरी तरह तबाह कर दिए थे।

अफगानिस्तान और टीटीपी को सख्त चेतावनी

मुनीर ने तालिबान सरकार से कहा कि वह पाकिस्तान और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) में से किसी एक को चुने।

उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में घुसपैठ करने वाले 70 प्रतिशत आतंकी अफगान नागरिक हैं, जिसके लिए अफगानिस्तान जिम्मेदार है।

मुनीर की कट्टरपंथी सोच और नया पद

मुनीर ने पाकिस्तान की तुलना 1400 साल पहले पैगंबर मोहम्मद द्वारा स्थापित इस्लामी राज्य से करते हुए कट्टरपंथी विचार रखे।

बता दें कि मुनीर को हाल ही में पाकिस्तान का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) नियुक्त किया गया है।

Must Read: पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, बताया लोकतंत्र का मंदिर

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :