इन दिनों राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेशभर में महंगाई राहत कैम्प लगवाए जा रहे है. जिसमे सरकार की दस योजनाओं का लाभ आमजन को दिया जा रहा है. खुद मुख्यमंत्री लगातार एक्टिव रहकर मॉनिटरिंग कर रहे है.
लेकिन जालोर से महंगाई राहत कैम्प के कारण एक अजीब तरह का मामला सामने आया. और मामला इतना आगे बढ़ गया कि एक पटवारी की शिकायत कलेक्टर तक पहुँच गई.जिसके बाद कलेक्टर ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया.
आजतक की खबर के मुताबिक मामला जालोर के रानीवाड़ा इलाके है जहां धामसीन गांव में महंगाई राहत कैम्प का उद्घाटन हुआ. कैम्प में जिस महिला अधिकारी की ड्यूटी लगी थी उस पर एक पटवारी फ़िदा हो गया और बाद में उस महिला अधिकारी को व्हाट्सअप पर फोटो भेजते हुए लिखा कि-
'मैम आप बहुत अच्छी हो, मुझे प्यार हो गया है'
महिला अधिकारी को अश्लील मेसेज भेजने वाले पटवारी का नाम रमेश जाट है जो चूरू का रहने वाला है. रमेश रिटायर फौजी भी है.
जब महिला अधिकारी को पटवारी रमेश के अश्लील मेसेज मिले तो पहले उसे इग्नोर कर दिया. लेकिन बाद में रमेश लगातार ऐसे ही मेसेज भेजता रहा. जिसके बाद महिला अधिकारी ने पटवारी की शिकायत तहसीलदार से की.
माना की आप मेरे अधिकारी है लेकिन प्यार के बीच ना आएं
पटवारी रमेश के मेसेज से परेशान महिला अधिकारी ने जब तहसीलदार से शिकायत की तो पटवारी ने तहसीलदार को भी धमकाकर कहा कि
माना आप मेरे अधिकारी है लेकिन मेरे प्यार के बीच ना आएं.इसके बाद महिला अधिकारी ने परेशान होकर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया.
इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पटवारी रमेश को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जब जिला कलेक्टर के पास पहुंचा तो कलेक्टर निशांत जैन ने पटवारी रमेश को सस्पेंड कर दिया है.