Highlights
राजस्थान में इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी आज 8 लोकसभा क्षेत्रों की 45 विधानसभा सीटों को साधने का काम किया। अगर पिछले 6 महीने पर नजर डाली जाए तो पीएम का ये छठा राजस्थान दौरा है।
अजमेर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान के दौरे पर हैं और अजमेर में आज बड़ी रैली को संबोधित किया।
राजस्थान में चुनावी साल में पीएम मोदी का ये दूसरा दौरा है। इससे पहले मोदी आबूरोड पहुंचे थे।
राजस्थान में इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी आज 8 लोकसभा क्षेत्रों की 45 विधानसभा सीटों को साधने का काम किया।
अगर पिछले 6 महीने पर नजर डाली जाए तो पीएम का ये छठा राजस्थान दौरा है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली से भारतीय वायुसेना के बोइंग 737 विमान में उड़ान भरी और राजस्थान के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतरे।
पीएम मोदी के स्वागत के लिए किशनगढ़ एयरपोर्ट पर राज्य के शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सांसद भागीरथ चौधरी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।