Highlights
सीएम अशोक गहलोत ने अपने एक जनसंबोधन में प्रधानमंत्री मोदी को चालाक बताया था, और कहा था मैं मोदी की चालाकियां समझता हूं। वो कहेंगे मेरे मित्र अशोक गहलोत और मेरी सरकार की ऐसी तैसी करेंगे।
नाथद्वारा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को यानि आज राजस्थान के दौरे पर हैं।
पीएम ने सुबह नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्षन कर मत्था टेका और राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए हुंकार भरी।
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पीएम मोदी के साथ रहे और दोनों ने एक ही मंच साझा किया।
पीएम मोदी ने सीएम गहलोत को अपना मित्र भी कहा और इशारों-इशारों में उन पर कटाक्ष भी करते दिखे।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बगैर किसी का नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधा।
इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सीएम गहलोत की उठाई गई मांगों का जिक्र तक नहीं किया।
वहीं, सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेशवासियों की ओर से मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि 4 नेशनल हाइवे के लोकार्पण और रेलवे के शिलान्यास करने के लिए उपस्थित हुए हैं।
सीएम गहलोत कह चुके- वो मित्र कहकर मेरी सरकार की ऐसी तैसी करेंगे
गौरतलब है कि, सीएम अशोक गहलोत ने अपने एक जनसंबोधन में प्रधानमंत्री मोदी को चालाक बताया था, और कहा था मैं मोदी की चालाकियां समझता हूं। वो कहेंगे मेरे मित्र अशोक गहलोत और मेरी सरकार की ऐसी तैसी करेंगे।
आखिर क्या कह गए पीएम मोदी ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खचाखच लोगों से भरी जनसभा में सीएम गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी समेत कई कांग्रेस नेताओं के सामने कह डाला कि, राजस्थान और पूरे देश में हर क्षेत्र में हमारी सरकार ने उल्लेखनीय काम किया है।
लेकिन आज जब हमारी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दे रही है तो हर बात का विरोध करने वाले कहते हैं कि ये क्यों किया, वो करना चाहिए था।
मोदी ने कहा कि देश में कुछ ऐसे लोग हैं जो देश में आज कुछ भी अच्छा होते देखना नहीं चाहते। हमारा विरोध करने के लिए वो हर उस काम का भी विरोध करते हैं जो जनहित में होता हैं इतनी ज्यादा नेगेटिवटी से भरे हुए लोग हैं वो।
मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम नहीं किया इसलिए आज देश और राजस्थान कई चीजों के लिए कनेक्टिवटी और पानी जैसी समस्या से दो-चार हो रहा है।
अगर पहले की सरकारों ने देश की कनेक्टिवटी पर ध्यान दिया होता तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता।
 राजनीति
 
                            राजनीति                             
                            

 
         
                                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            