जानें और क्या होगा खास: पीएम मोदी ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का, बना है 50 प्रतिशत चांदी से 

पीएम मोदी ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का, बना है 50 प्रतिशत चांदी से 
modi narendra
Ad

Highlights

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी किया गया ये 75 रुपये का सिक्का जहां आजादी के 75 साल पूरे होने के महत्व को दर्शाएगा वहीं, इसमें देश के इतिहास से जुड़ी कई चीजें भी समेटे हुए होगा।

नई दिल्ली  | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश को नए संसद भवन की सौंगात दे दी है। 

इस अवसर पीएम मोदी ने एक 75 रुपये का एक विशेष सिक्का और एक डाक टिकिट भी जारी किया है।

वित्त मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी द्वारा जारी किया गया 75 रुपये का सिक्का भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के महत्व को दर्शाएगा। 

क्यों खास होगा 75 रुपये का सिक्क ? 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी किया गया ये 75 रुपये का सिक्का जहां आजादी के 75 साल पूरे होने के महत्व को दर्शाएगा वहीं, इसमें देश के इतिहास से जुड़ी कई चीजें भी समेटे हुए होगा।

- सिक्के का वज 33 ग्राम है।

- इसमें 50 प्रतिशत चांदी का इस्तेमाल किया गया है।

- सिक्का 44 मिलीमीटर के व्यास के साथ एक गोलाकार आकार का होगा। इसके किनारों पर 200 सेरेशन होंगे।

- इस सिक्के का निर्माण दूसरी अनुसूची में दिए गए निर्देशों के मुताबिक किया गया है।

- सिक्क पर अशोक स्तंभ के साथ ही नए संसद भवन की तस्वीर भी दिखाई देगी।

- सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का सिंह होगा। जिसके नीचे ’सत्यमेव जयते’ लिखा होगा। 

- सिक्के के दूसरी ओर देवनागरी लिपि में ’भारत’ और दाएं तरफ अंग्रेजी में ’इंडिया’ लिखा होगा।

- सिक्के में रुपये का चिन्ह भी होगा और अंकों में 75 लिखा होगा। 

- सिक्के पर देवनागरी लिपि में ’संसद संकुल’ और नीचे की तरफ अंग्रेजी में ’पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स’ लिखा होगा।

- ये सिक्का 4 धातुओं से बना होगा। जिसमें 50 प्रतिशत चांदी के अलावा 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत निकेल और 5 प्रतिशत जस्ता होगा।

Must Read: इस बार इन लोगों को नहीं मिलेगी ’बाबा बर्फानी’ के दर्शन की अनुमति

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :