Highlights
पीएम मोदी का ये भविष्य प्लान बिहार के सबसे दिग्गज नेता रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) को पसंद नहीं आया। पीएम नरेंद्र मोदी के इस बयान को लेकर लालू यादव ने उन पर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी अगले साल नहीं फहरा पाएंगे।
पटना | लगता है विपक्षी पार्टियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लाल किले पर तिरंगा फहराना अच्छा नहीं लग रहा है।
जिसके चलते तिरंगा फहराने को लेकर भी अब राजनीतिक जंग छिड़ती दिख रही है।
मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 10वीं बार तिरंगा फहराकर देश को संबोधित किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने 2024 को लेकर भी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अगली बार 15 अगस्त को भी इसी लाल किले से झंडा फहराउंगा और आपको सामने देश की उपलब्धियों, सफलताओं और गौरव का गुणगान करूंगा।
पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार करते हुए कहा, वह अगले साल एक बार फिर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, वह ऐसा अपने घर पर करेंगे।
लालू यादव को पसंद नहीं आई ये बात
पीएम मोदी का ये भविष्य प्लान बिहार के सबसे दिग्गज नेता रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) को पसंद नहीं आया।
पीएम नरेंद्र मोदी के इस बयान को लेकर लालू यादव ने उन पर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी अगले साल नहीं फहरा पाएंगे।
इस साल वो लाल किले से अंतिम बार तिरंगा फहरा रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेडीयू सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि भारत के लोग खुश रहें और हमेशा प्रसन्न रहें।
देश बहुत कुर्बानी के बाद आजाद हुआ। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
अगला पीएम बिहार का हो
दरअसल, नीतीश की पार्टी जेडीयू के ट्विटर हैंडल से सोमवार को एक वीडियो पोस्ट किया गया था। जिसमें कहा गया कि पीएम मोदी लाल किले पर इस साल आखिरी बार तिरंगा फहरा रहे हैं।
आरजेडी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि अगला पीएम बिहार का हो।
आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) August 15, 2023
भ्रष्टाचार पर बोलते समय आप, महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों में बीजेपी और अपने सहयोगी दलों के नेताओं के ऊपर कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं। अपनी पार्टी के परिवारवाद पर आप क्यों चुप्पी साध लेते हैं?
वैसे, 2024 में विदाई है आपकी। pic.twitter.com/GfIA8uhaBm
वहीं, राजीव रंजन सिंह ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है और कहा कि 2024 में उनकी विदाई है।