Highlights
राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) के खिलाफ ’नहीं सहेगा राजस्थान’ ('Nahi Sahega Rajasthan) महा अभियान चलाकर कांग्रेस (Congress) की मुश्किल बढ़ा रखी है।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) के खिलाफ ’नहीं सहेगा राजस्थान’ ('Nahi Sahega Rajasthan) महा अभियान चलाकर कांग्रेस (Congress) की मुश्किल बढ़ा रखी है।
इसी महाअभियान के तहत आज BJP राज्य सरकार के खिलाफ जयपुर में बड़ा प्रदर्शन कर रही है।
भाजपा नेता अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ हुंकार भरते हुए सड़कों पर उतर गए हैं और सचिवालय का घेराव करने की तैयारी में हैं।
मंगलवार को होने जा रहे सचिवालय के महाघेराव के जरिए इस आंदोलन ’नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के समापन भी होगा।
भाजपा का दावा है कि इस घेराव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से लाखों लोग जयपुर पहुंचे हैं।
LIVE: 'नहीं सहेगा राजस्थान'अभियान के तहत सचिवालय महाघेराव, जयपुर#नहीं_सहेगा_राजस्थान
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) August 1, 2023
https://t.co/ddduBprpqq
भाजपा ने पहले ही इस महाघेराव के लिए ’चलो जयपुर’ नारे को सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचा दिया था।
अब राजस्थान भाजपा के इस नारे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का भी पूरा समर्थन मिल गया है।
आंदोलन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा राजस्थान के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा कि बेटियों के मान में चलो, गरीबों के उत्थान में चलो, दलित सम्मान में चलो, किसान का दर्द भी सुनो, हुंकार भरो...
पीएम मोदी ने आगे लिखा है कि कांग्रेस के मौजूदा शासन ने जिस प्रकार वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख दिया है।
जनता-जनार्दन उससे जल्द छुटकारा चाहती है। राज्य के कुशासन को उखाड़ फेंकने का जन-जन ने जो संकल्प लिया है, उसे भाजपा की इस मुहिम से बहुत बड़ा बल मिलने वाला है।
भाजपा का ये महाघेराव अभियान मंगलवार सुबह बीजेपी मुख्यालय से शुरू हुआ। सबसे पहले यहां एक महासभा आयोजित की गई।
इसके बाद भारी भीड़ ने यहां से सचिवालय के लिए कूच किया।
16 जुलाई को हुई थी अभियान की शुरूआत
बता दें कि 16 जुलाई को ’नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान की शुरुआत जयपुर के बीलवा से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी।
भाजपा ने गहलोत सरकार के राज में हो रहे अपराधों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भ्रष्टाचार, पेपरलीक, कर्जमाफी, महिला और दलित अत्याचार, कानून व्यवस्था व ऐसे ही कई मुद्दों को लेकर प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए थे और विराध जताया था।
ऐसे में आज भाजपा राजधानी जयपुर में बड़े स्तर पर इस अभियान का समापन सचिवालय के महाघेराव के साथ कर रही है।