सीकर के में विशाल जनसभा: लाल डायरी संग्राम के बीच PM Modi देने आ रहे सौगात 

लाल डायरी संग्राम के बीच PM Modi देने आ रहे सौगात 
Narendra Modi
Ad

Highlights

पीएम मोदी राजस्थान के सीकर जिले में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। ये सभा सीकर के जिला स्टेडियम में होने जा रही है। इस दौरान पीएम मोदी राजस्थान में 5 नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे। 

जयपुर | राजस्थान कांग्रेस में चल रहे लाल डायरी संग्राम के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जुलाई को प्रदेशवासियों को सौगात देने के लिए राजस्थान आ रहे हैं। 

पीएम मोदी राजस्थान के सीकर जिले में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। ये सभा सीकर के जिला स्टेडियम में होने जा रही है। 

इस दौरान पीएम मोदी राजस्थान में 5 नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे। 

पीएम मोदी के दौरे को लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग भी तैयारियों में जुटा हुआ है।

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी वर्चुअली शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

इन जिलों के मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण

ये कॉलेज धौलपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही, गंगानगर और सीकर में स्थापित किए गए हैं। 

यहां होगा शिलान्यास

इस दौरान वर्चुअल कार्यक्रम में बूंदी, सवाईमाधोपुर करौली, झुंझुनूं, बारां, टोंक और जैसलमेर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किया जाएगा। 

तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे भाजपा नेता

प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की आगामी 27 जुलाई को सीकर के जिला स्टेडियम में होने वाली सभा की तैयारियों को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एंव पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी, ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना, सीकर जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी, पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों सहित स्थानीय नेताओं ने अपने क्षेत्रों में दौरा कर जनसंपर्क किया। इस दौरान पीएम मोदी की सभा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पहुंचने का आह्वान किया।  

प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने पांडाल व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि सीकर एंव झुंझुनू की धरती जवान और किसान की धरती है। 

शेखावाटी के लोग प्रधानमंत्री नरंेन्द्र मोदी की विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी भी हैं। 

आगामी 27 तारीख को शेखावाटी की जनता अपने लोकप्रिय नेता को सुनने के लिए लाखों की संख्या में सीकर के जिला स्टेडियम में पहुंचेगी। 

प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के विकास को गति देने में कोई कसर नहीं छोडी।

रेलवे और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए मोदी ने राजस्थान को बडी सौगातें दी है। 

प्रदेश के लिए बड़े गौरव का विषय है कि 27 जुलाई को सीकर की धरती से मोदी देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में एक साथ किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करेंगे। 

Must Read: राहुल गाँधी ने कहा कि मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :