पीएम नरेंद्र मोदी फिर आ रहे राजस्थान: अब यहां से करेंगे सियासी ऐलान, कांग्रेस का बिगाड़ेंगे समीकरण

अब यहां से करेंगे सियासी ऐलान, कांग्रेस का बिगाड़ेंगे समीकरण
Narendra Modi
Ad

Highlights

पीएम मोदी का 7 दिन के भीतर ही ये दूसरा दौरा होगा जो अशोक गहलोत सरकार के लिए सियासी परेशानी भी बन सकता है। दरअसल, सीएम गहलोत और कांग्रेस के नेता कई बार प्रधानमंत्री मोदी के राजस्थान दौरे को लेकर बार-बार सवाल उठा चुके हैं। 

जयपुर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जयपुर दौरे की चर्चाएं अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि उनके एक बार फिर राजस्थान आने की तैयारी शुरू हो गई है। 

जी हां, पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर से अपने राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। 

पीएम मोदी का 7 दिन के भीतर ही ये दूसरा दौरा होगा जो अशोक गहलोत सरकार के लिए सियासी परेशानी भी बन सकता है। 

दरअसल, सीएम गहलोत और कांग्रेस के नेता कई बार प्रधानमंत्री मोदी के राजस्थान दौरे को लेकर बार-बार सवाल उठा चुके हैं। 

बता दें कि पीएम मोदी ने 25 सितंबर को जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया था।

2 अक्टूबर को आएंगे चित्तौड़गढ़, सांवलिया सेठ के लगाएंगे ढोक

बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 2 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ पधार रहे हैं। 

इस दौरान पीएम मोदी भगवान श्री सांवलिया सेठ मंदिर भी जाएंगे और सेठों के सेठ सांवलिया जी के ढोक लगाकर भाजपा के लिए विजयी आशीर्वाद भी लेंगे।

इस दौरान पीएम यहां कई विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकापर्ण करेंगे।

श्री सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

प्रधानमंत्री मोदी का चित्तौड़गढ़ दौरा फाइनल होने के बाद अब राजस्थान भाजपा सक्रिय मोड पर आ गई है और पीएम के आने की तैयारियों जोरों से जुट चुकी है। 

पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी आज श्री सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचे हैं। 

दोनों भाजपा नेता यहां पीएम मोदी की 2 अक्टूबर को होने जा रही सभा को लेकर संगठनात्मक बैठक लेंगे। 

इस बैठक में चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष सहित जिला पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। जिन्हें पीएम मोदी की सभा के लिए कई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। 

चित्तौड़गढ़ प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का लोकसभा क्षेत्र भी है। ऐसे में यहां होने वाली पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश संगठन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता हैं।

आपको बताते चले कि इस साल प्रधानमंत्री 9 बार राजस्थान आ चुके हैं। ऐसे में पीएम मोदी का आगामी चित्तौड़गढ़ दौरा 10वां होगा। 

सियासी गलियारों में ये भी चर्चा है कि पीएम मोदी इस बार राजस्थान में कमल खिलाने के लगातार दौरे करने वाले हैं। 

ऐसा शायद पहली बार ही हो रहा है जब एक साल में कोई प्रधानमंत्री राजस्थान के इतने दौरे कर रहा हो। 

Must Read: भाजपा सांसद ने कहा कि कहा कि वापस आएगी कांग्रेस की सरकार, वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स के आए रोचक कमेंट्स

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :