Highlights
सीएम गहलोत का ये दांव उन्हीं पर भारी पड़ता दिख रहा है, क्योंकि उनकी ही सरकार के कई मंत्री और विधायक इस फैसले से खुश दिखाई नहीं दे रहे हैं। जयपुर के टुकड़े करने की बात को लेकर जयपुरवासियों की नाराजगी झेल रहे सीएम गहलोत के खिलाफ अब उन्हीं के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भी मोर्चा खोल दिया है।
जयपुर | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण के दौरान प्रदेश को कई नए जिले तो दे दिए, लेकिन अब उनकी ये घोषणा ही विधानसभा चुनावों से पहले उनके लिए सिरदर्द बनती जा रही है।
बता दें कि, सीएम अशोक गहलोत ने चुनावी साल में 19 नए जिलों की घोषणा कर बड़ा चुनावी दांव खेला था।
इसके अन्तर्गत राजधानी जयपुर को भी दो हिस्सों में बांटकर जयपुर उत्तर और जयपुर पश्चिम जिला बनाने की घोषणा की थी।
लेकिन सीएम गहलोत का ये दांव उन्हीं पर भारी पड़ता दिख रहा है, क्योंकि उनकी ही सरकार के कई मंत्री और विधायक इस फैसले से खुश दिखाई नहीं दे रहे हैं।
जयपुर के टुकड़े करने की बात को लेकर जयपुरवासियों की नाराजगी झेल रहे सीएम गहलोत के खिलाफ अब उन्हीं के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भी मोर्चा खोल दिया है।
प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी जयपुर की जनता का समर्थन करते हुए कहा है कि किसी भी हाल में जयपुर के दो टुकड़े नहीं होने देंगे।
शनिवार को जयपुर के सिविल लाइंस में प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि जयपुर के दो टुकड़े नहीं करने की मांग को लेकर सभी लोगों ने मिलकर अभियान चला रखा है।
जयपुर की जनता लगातार मांग कर रही है कि जयपुर के दो टुकड़े नहीं होने चाहिए।
ये आंदोलन नहीं अभियान है
इसी के साथ मंत्री खाचरियावास ने ये भी कहा कि जयपुर को बचाने के लिए लोगों का ये आंदोलन नहीं अभियान है।
उन्होंने कहा कि जयपुर को राजा-महाराजाओं ने बड़े तरीके से बसाया है। जयपुर के इष्ट भगवान गोविंद देव जी हैं, इसलिए जयपुर केवल जयपुर ही रहना चाहिए।
जयपुर जैसा था वैसा ही रहेगा
इसी के साथ मंत्री खाचरियावास ने ये भी कहा कि जयपुरवासियों ने जयपुर के टुकड़े होने से बचाने के लिए जो आवाज उठाई है मैं उनके साथ हूं।
मैं जयपुरवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि जयपुर के टुकड़े नहीं होने दिए जाएंगे।
ऐसा सिर्फ लोग ही नहीं बल्कि सभी जनप्रतिनिधि व कांग्रेस और भाजपा के विधायक भी चाहते हैं।
इसलिए जयपुर जैसा था वैसा ही रहेगा।