ये क्या बोल बैठे राहुल गांधी: बोले- हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया

बोले- हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया
Rahul Gandhi
Ad

Highlights

राजस्थान आए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर विवादित बयान दे दिया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जयपुर | राजस्थान में ताबड़तोड़ चुनावी दौरे कर रहे राहुल गांधी अपने एक बयान को लेकर बड़ी चर्चा में आ गए हैं। 

मंगलवार को राजस्थान आए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर विवादित बयान दे दिया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आज प्रदेश के जालौर जिले में चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले की चर्चा करते हुए पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी कर दी।

राहुल ने वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की हार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी को पनौती बता दिया।

राहुल गांधी का ये बयान तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिस पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

क्या कहा राहुल गांधी ने ?

जालौर जिले के आकोली में जनसभा को संबोधित करते हुए न  सिर्फ राहुल गांधी ने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया, बल्कि उन्हें पनौती भी बता दिया।

सभा में बैठे कुछ लोग पनौती-पनौती के नारे लगाने लगे तो राहुल ने कहा कि, अच्छा भला वहां हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया।

इसके बाद बाड़मेर जिले के बायतू में भी जनसभा में राहुल ने अपने बयान को दौहराया और सभा में पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘पीएम मतलब-पनौती मोदी।’

उन्होंने कहा कि टीवी वाले ये नहीं कहेंगे, लेकिन जनता जानती है। 

राजस्थान में मतदान से पहले राहुल गांधी के इस बयान के बाद प्रदेश ही देश में भी सियासी माहौल गरमाता हुआ लग रहा है। 

Must Read: जब राजेश पायलट ने अमिताभ बच्चन से मांगे एक लाख रूपए, अमिताभ बच्चन ने भिजवा दिया चेक

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :