राजस्थान कांग्रेस का नया दफ्तर: राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खरगे ने रखी नींव, ये सब होगा खास

Ad

Highlights

प्रदेश कांग्रेस के नए कार्यालय का शिलान्यास कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी के हाथों हो रहा है। जिसके लिए राजधानी जयपुर के मानसरोवर स्थित वीटी रोड पर बड़ा कार्यक्रम रखा गया है। 

जयपुर | शनिवार का दिन राजस्थान कांग्रेस के लिए बेहद खास होने जा रहा है। 

आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी को नया दफ्तर मिलने जा रहा है। राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस नेताओं के लिए लिए पार्टी की ओर से बड़ी सौगात है। 

प्रदेश कांग्रेस के नए कार्यालय का शिलान्यास कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी के हाथों हो रहा है। 

जिसके लिए राजधानी जयपुर के मानसरोवर स्थित वीटी रोड पर बड़ा कार्यक्रम रखा गया है। 

जिसके लिए राहुल गांधी के जयपुर पहुंचने पर सीएम अशोक गहलोत, प्रभारी रंधावा और पीसीसी चीफ डोटासरा ने उनका स्वागत किया।

नए भवन के शिलान्यास के बाद जनसभा के जरिए कांग्रेस चुनावी अभियान का आगाज किया गया। 

इसी के साथ कांग्रेस के बूथ लेवल से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों को चुनावी टास्क भी दिए गए। 

कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए 55 हजार से अधिक प्रदेशभर से पदाधिकारियों को बुलाया है। 

2024 तक बनकर तैयार होगा कांग्रेस का नया दफ्तरप्रदेश कांग्रेस के नए कार्यालय की आज नींव रखी गई। जिसके बाद 2024 तक नया भवन बनकर तैयार होगा। 

कांग्रेस के नए मुख्यालय के लिए सरकार की ओर से 6000 वर्ग गज जमीन भी अलॉट की गई है। 

इस पूरे प्रोजेक्ट में करीब 80 करोड़ की लागत आएगी। इसके लिए कांग्रेस समर्पण निधि की तर्ज पर पैसे जुटाएगी। 

बता दें कि कांग्रेस का कार्यालय अभी चांदपोल में स्टेशन रोड पर है। इसे 60 के दशक में पार्टी ने किराए पर लिया था और इसके बाद नाथूराम मिर्धा के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पार्टी ने इस भवन को खरीद लिया था। 

ये सब होगा खास

- कांग्रेस के नए ऑफिस में पीसीसी चीफ और सीएलपी लीडर के कक्ष होंगे और पदाधिकारियों के बैठने की समुचित व्यवस्था होगी।

- इसमें सुइट रूम, डीलक्स कक्ष और मैस की व्यवस्था भी होगी। 

- भवन में कैफेटेरिया और लाउंज भी होगा और बेसमेंट में एक बड़ी पार्किंग की व्यवस्था होगी।

- नए भवन में कांग्रेस के सभी अग्रिम संगठन, प्रकोष्ठ और विभागों के ऑफिस होंगे। 

- इसमें कॉन्फ्रेंस रूम सहित सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। 

- कार्यालय में भवन के अलावा एक लॉन और पेड़-पौधे भी होंगे। 

Must Read: राजस्थान में बनी दुनिया की सबसे बड़ी रोटी, 1 हजार किलो का तवा और 20 फीट लंबा बेलन, 1 हजार लोग खाएंगे

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :