Highlights
उप मुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि प्राप्त बिड दरों को एम्पॉवर्ड बोर्ड द्वारा उचित पाया गया तो सुजानगढ़ में एल.सी. 21 सम्राट होटल के पास आरओबी निर्माण का कार्यादेश नियमानुसार लगभग एक माह में दिया जाना संभावित है।
जयपुर, 24 जनवरी
उप मुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि प्राप्त बिड दरों को एम्पॉवर्ड बोर्ड द्वारा उचित पाया गया तो सुजानगढ़ में एल.सी. 21 सम्राट होटल के पास आरओबी निर्माण का कार्यादेश नियमानुसार लगभग एक माह में दिया जाना संभावित है।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रही थीं।
इससे पहले विधायक मनोज कुमार के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने कहा कि एल.सी. 21 सम्राट होटल के पास सुजानगढ़ में आरओबी हेतु 12 फरवरी 2021 को 65 करोड़ रूपये (राज्य सरकार द्वारा राशि रू. 45.00 करोड़ एवं रेलवे द्वारा राशि रू. 20.00 करोड़ रू. हिस्सेदारी) की स्वीकृति जारी की गई है। इस आर.ओ.बी. के निर्माण की वित्तीय स्वीकृति जारी कर निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
श्रीमती दिया कुमारी ने कहा कि निविदाएं 08 नवंबर 2023 को प्राप्त कर वित्तीय प्रस्ताव 12 दिसम्बर 2023 को खोले जा चुके हैं एवं स्वीकृति हेतु प्रक्रियाधीन है।