Highlights
जिस तरह से अपने प्यार को पाने के लिए फिल्म ’गदर’ में तारा सिंह बने सन्नी देओल पाकिस्तान गए थे उसी तरह प्रेमी के प्यार में दिवानी अलवर जिले की शादीशुदा अंजू भी अपने दो बच्चों को पिता के पास छोड़कर पाकिस्तान पहुंच गई।
अलवर | पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की स्टोरी पर से अभी सस्पेंस खत्म भी नहीं हुआ था कि अब राजस्थान की अंजू ने गदर मचा दिया।
जिस तरह से अपने प्यार को पाने के लिए फिल्म ’गदर’ में तारा सिंह बने सन्नी देओल पाकिस्तान गए थे उसी तरह प्रेमी के प्यार में दिवानी अलवर जिले की शादीशुदा अंजू भी अपने दो बच्चों को पिता के पास छोड़कर पाकिस्तान पहुंच गई।
गजब होता है प्यार भी, न जाति धर्म देखता है और न ही सरहद। पर अपने पति और बच्चों को देखना तो लाजमी बनता है।
अर्रे! सीमा हैदर तो अपने एक या दो नहीं बल्कि चारों बच्चों को ले आई। लेकिन अंजू ने ऐसा नहीं किया।
अंजू तो अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह के प्रेम में ऐसी फंसी की बच्चों को पति के हवाले कर चुपचाप से निकल गई।
बहाना भी लगाया तो जयपुर जाने का और पहुंच गई पाकिस्तान।
अब आपसी संपर्क बढ़ाना भी बड़ा आसान हो गया है क्योंकि सोशल मीडिया जो लोगों को मिल गया है।
बस अंजू भी सोशल मीडिया पर खेला करते हुए परिवार को दे गई गच्चा।
हर प्रेम कहानी की तरह अंजू को भी चार साल पहले सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी प्रेमी मिला। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई वो भी सोशल मीडिया पर।
फिर एक दिन ऐसा आया अंजू अपने प्यार नसरुल्लाह को पाने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पहुंच गई क्योंकि नसरुल्लाह खैबर पख्तूनख्वा के अपर डीर जिले का रहने वाला है।
जहां सीमा ने अवैध हथकंडों से भारत में एंट्री मारी वहीं, अंजू तो पूरे रीति रिवाज के साथ, यानि वैध तरीके से पाकिस्तान गई।
इसके लिए पहले अंजू ने वीजा बनवाया और विजिट वीजा पर एक महीने के लिए वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान में एंट्री मारी।
प्रेमी भी चुना तो खुद से छोटी उम्र का
अंजू ने अपने लिए प्रेमी भी चुना तो खुद से छोटी उम्र का चुना। अंजू की उम्र 35 साल है तो नसरुल्लाह 29 साल का है। दोनों की उम्र में 6 साल का अंतर है।
दरअसल, अंजू की फेसबुक पर नसरुल्लाह से बातचीत की शुरुआत हुई थी। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो वह 20 जुलाई को घर से निकली थी।
अंजू के पति अरविंद का कहना है कि हम दोनों की शादी 2007 में हुई थी। पत्नी गुरुवार को घर से अचानक चली गई।
अंजू के पति ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से यूपी का रहने वाला है और पत्नी ग्वालियर एमपी की रहने वाली हैं।
उधर अंजू के प्रेमी नसरुल्लाह का कहना है कि अंजू पाकिस्तान उससे सगाई करने के लिए आई है।
अगले कुछ दिनों में अंजू के साथ मेरी मंगनी हो जाएगी और वह फिर भारत चली जाएंगी। उनके परिजन इस फैसले में उनके साथ हैं। इसके बाद वह दोबारा शादी के लिए पाकिस्तान आएंगी।
पाकिस्तान के अपर डीर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। पाक सरकारी एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।