बयानवीरों पर होगी कार्यवाही : राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा फॉर्म में किस - किस हो सकती है कार्यवाही, पायलट पर ये बोले

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा फॉर्म में किस - किस हो सकती है कार्यवाही, पायलट पर ये बोले
randhawa
Ad

Highlights

  • कांग्रेस के नेताओ और विधायकों की बयानबाजी से परेशान राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अब एक्शन मोड़ में आ गए है
  • राजस्थान सरकार में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अक्सर अपने बोल्ड बयानों को लेकर हरवक्त चर्चा में बने रहते है
  • डॉक्टर्स से मिलकर सचिन पायलट ने भी दिए थे बड़े बयान 

कांग्रेस के नेताओ और विधायकों की बयानबाजी से परेशान राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अब एक्शन मोड़ में आ गए है और आज उन्होंने ऐसे बयानवीरों के खिलाफ कार्यवाही के संकेत दिए है. आज मीडिया से बात करते हुए राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि -

  जिन नेताओं ने बयानबाजी की है, उन को बुलाकर मैं बात करूँगा. मेरे से ज्यादा कोई सुन भी नहीं सकता. फिर भी अगर कोई बयानबाजी करेगा तो एक्शन तो करना ही पड़ेगा. 

गौतलब है कि बीते दिनों राजस्थान कांग्रेस के नेता और विधायकों द्वारा ऐसी बयानबाजी की गई थी जो पार्टी लाइन से हटकर थी और इन बयानों पर राजस्थान कांग्रेस की अंतर्कलह सामने आती रही. 

ये है कांग्रेस के बयानवीर '

कांग्रेस के बयानवीरों की बात करे तो हालही में राजस्व मंत्री रामलाल जाट का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ है जिसमे उन्होंने सचिन पायलट पर निशाना साधा और उन्हें दोगला करार दे दिया. रामलाल जाट के इस बयान पर ना केवल कांग्रेस की मीडिया में किरकिरी हुई बल्कि गुटबाजी भी खुलकर सामने आई साथ ही इस बयान  पर पायलट खेमे के विधायक भी मुखर हो गए. 

प्रताप सिंह खाचरियावास भी बयानों को लेकर चर्चा में रहते है 

राजस्थान सरकार में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अक्सर अपने बोल्ड बयानों को लेकर हरवक्त चर्चा में बने रहते है. हालही में उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा जिलों की घोषणा किए जाने पर जयपुर को दो भागों में बांटने का विरोध किया था. साथ ही एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू भी उन्होंने इशारो ही इशारों में सीएम अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा था. 


डॉक्टर्स से मिलकर सचिन पायलट ने भी दिए थे बड़े बयान 

सचिन पायलट भी जब मौके मिलता है तब अशोक गहलोत सरकार पर इनडायरेक्टली निशाना साध देते है. हालही में राइट टू हैल्थ बिल का विरोध कर रहे डॉक्टर्स से मुलाक़ात के बाद मीडिया में कुछ ऐसे बयान दिए थे जिन्हे पार्टी लाइन से अलग माना जा रहा है.


 आज जब मीडिया ने रंधावा से सवाल पूछा की पार्टी की तरफ से राहुल गाँधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में सचिन पायलट क्यों शामिल नहीं हो रहे है तो रंधावा ने कहा कि सब नेता और विधायको को इस संबंध में चिठ्ठी भेजी गई है और पायलट कही बीजी होंगे इसलिए इस विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हो रहे है. 

Must Read: राजस्थान में इस साल कोरोना से पहली मौत, नर्सिंग उप अधीक्षक को लील गया वायरस

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :