Highlights
- 30 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरु
- 7 नवंबर को नामांकन फॉर्म की जांच और 9 नवंबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख तय की गई है
- 25 नवंबर को होने वाले चुनावों की मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
- उम्मीदवार व्यक्ति के काफिले में केवल तीन वाहनों को ही आरओ कार्यालय के 100 मीटर के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
Jaipur/Rajasthan
राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों (Rajasthan Vidhansabha election 2023) के लिए आज यानि 30 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। और यह 6 नवंबर तक चलेगी। क्योंकि 5 नवंबर को रविवार है
इसलिए उम्मीदवार नामांकन इस दिन नहीं भर पाएंगे। वहीं 7 नवंबर को नामांकन फॉर्म की जांच और 9 नवंबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख तय की गई है।
25 नवंबर को होने वाले चुनावों की मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
आपको बता दें, नामांकन (Rajasthan Election Nomination) दाखिल करते समय सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 10 हजार रुपए और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 हजार रुपए जमानत राशि जमा करवानी होगी.
नामांकन के फॉर्म सुबह 11 बजे से 3 बजे तक ही भरे जाएंगे। उम्मीदवार इस दौरान स्वंय सहित 5 व्यक्ति ही रिटर्निंग ऑफिसर यानि आरओ के ऑफिस में प्रवेश कर सकेंगे।
वहीं उम्मीदवार व्यक्ति के काफिले में केवल तीन वाहनों को ही आरओ कार्यालय के 100 मीटर के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
नामांकन भरते समय उम्मीदवार को किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है
उम्मीदवारों को नामांकन के समय सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे जमानत राशि का प्रमाण, प्रारूप-A एवं B, शपथ पत्र आदि के साथ जाना होगा।
यदि उम्मीदवार उसी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नहीं है जहां से वह चुनाव लड़ रहा है तो उम्मीदवार को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की प्रति या निर्वाचक नामावली से संबंधित भाग की प्रमाणित प्रति दाखिल करनी होगी। एक उम्मीदवार एक ही निर्वाचन क्षेत्र के लिए 4 नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है एवं अधिकतम 2 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ सकता है।
कांग्रेस-बीजेपी के बड़े नेता इन तारीखों पर करेंगे नामांकन/ BJP-Congress leader Nomination Date
- सचिन पायलट – 31 अक्टूबर
- सतीश पूनिया – 2 नवंबर
- राजेंद्र राठौड़ – 3 नवंबर
- वसुंधरा राजे – 04 नवंबर