रोती-बिलखती रह गई: दबंगों ने युवती का घर से किया अपहरण, गोद में उठाया, लकड़ी जलाकर जबदस्ती लिए फेरे 

दबंगों ने युवती का घर से किया अपहरण, गोद में उठाया, लकड़ी जलाकर जबदस्ती लिए फेरे 
Ad

Highlights

एक लड़की का अपहरण कर उसे गोद में उठाकर जबदस्ती फेरे लिए गए और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।  ये सनसनीखेज घटना प्रदेश के जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में सांखला गांव में 1 जून की बताई जा रही है।

जैसलमेर | राजस्थान में दबंगों का एक और खौफनाक कारनामा सामने आया है। जिसमें एक लड़की का अपहरण कर उसे गोद में उठाकर जबदस्ती फेरे लिए गए और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 

ये सनसनीखेज घटना प्रदेश के जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में सांखला गांव में 1 जून की बताई जा रही है।

परिवार ने दी आंदोलन की चेतावनी

इस घटना को लेकर युवती के परिजनों व ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कार्यलय के बाहर प्रदर्शन किया।

परिजनों की मांग है कि युवती के अपहरण करने वालों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। अपहरण करने वालों के खिलाफ मोहनगढ़ थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज होने के बावजूद भी अभी तक पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की है। 

इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा गया कि अगर सभी आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार नहीं किया तो वे आंदोलन करेंगे।

युवती को फिर उठा ले जाने की धमकी दे रहे आरोपी

परिजनों का आरोप है कि, इस खौफनाक घटना को अंजाम देने के बाद भी सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और युवती को फिर उठा ले जाने की धमकी दे रहे हैं।

आरोपियों ने युवती के साथ जबरन फेरे लेने का वीडियो भी वायरल कर दिया हैं। आरोपी युवती को बदनाम कर रहे हैं।उन्होंने

ऐसे में अब उसकी दूसरी जगह शादी होने में भी पेरशानी आएगी। 

आखिर क्या है पूरा मामला ? 

जानकारी के अनुसार 1 जून की सुबह जैसलमेर के सांखला निवासी एक युवती का पुष्पेंद्र सिंह नाम के युवक ने अपहरण कर लिया। 
आरोपी पुष्पेंद्र सिंह के साथ 15 से 20 लोग आए और युवती को उठाकर एक कार में डालकर फरार हो गए।

इसके बाद एक सुनसान जगह पर जाकर ज़बरदस्ती युवती को गोद में उठाया और घास व लकडियां जलाकर उसके चारों ओर फेरे लिए।

इस दौरान युवती जोर-जोर से रोती रही, लेकिन आरोपी फेरे लगाता रहा। 

वहां मौजूद उसके साथी इसका वीडियो बनाते रहे। इसके बाद आरोपियों ने युवती के परिजनों को धमकाया।

आरोपियों ने युवती की शादी कहीं और नहीं करने के लिए धमकाते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

अब आरोपी लगातार धमकियां दे रहे हैं कि लड़की को बदनाम कर देंगे, कहीं और शादी नहीं करने देंगे। 

Must Read: ओम बिरला, सचिन पायलट समेत कई नेताओं ने कालवी को श्रद्धांजलि अर्पित की

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :