नई दिल्ली: डायरिया नियंत्रण में राजस्थान की स्थिति बेहतर- शुभ्रा सिंह

डायरिया नियंत्रण में राजस्थान की स्थिति बेहतर-  शुभ्रा सिंह
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह
Ad

Highlights

राजस्थान में डायरिया की रोकथाम के लिए राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के माध्यम से ओआरएस एवं जिंक दवा का निःशुल्क वितरण किया जाता है।

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने नई दिल्ली में स्टॉप डायरिया कैम्पेन (Stop Diarrhea Campaign)-2024 के लॉन्चिंग समारोह में भाग लिया। यह कार्यक्रम केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा के मुख्य आथित्य में आयोजित किया गया। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि आगामी मानसून एवं आवश्यकता को देखते हुए स्टॉप डायरिया कैम्पेन (Stop Diarrhea Campaign) की अवधि में बढ़ोतरी किया जाना सकारात्मक कदम है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी 1 जुलाई से 2 माह के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय करते हुए इस अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया जाएगा। इन प्रयासों से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए निर्धारित मानक बेहतर होंगे और सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी। 

मुख्य सचिव ने कहा कि राजस्थान में डायरिया (Diarrhea) की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास सुनिश्चित किए गए हैं, इसके चलते डायरिया नियंत्रण में राजस्थान की स्थिति राष्ट्रीय औसत से बेहतर है, लेकिन अभी भी डायरिया (Diarrhea) से होने वाली मौतों का 6 प्रतिशत होना चिंताजनक है। ऐसे अभियानों से डायरिया (Diarrhea) पर नियंत्रण के लिए बड़ी मदद मिलेगी।

सिंह ने बताया कि राजस्थान में डायरिया (Diarrhea) की रोकथाम के लिए राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन (RMSC) के माध्यम से ओआरएस एवं जिंक दवा का निःशुल्क वितरण किया जाता है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र व्यापक सुधार के लिए निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक गुरूवार को प्रधानमंत्री (PM) सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में करीब 250 टीमों के माध्यम से सघन निरीक्षण करवाया जा रहा है। इन निरीक्षणों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। 

परियोजना निदेशक एवं राज्य नोडल (State Nodal) अधिकारी बाल स्वास्थ्य डॉ. प्रदीप चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Must Read: मुख्यमंत्री ने ली संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक- आमजन का भरोसा न टूटे, कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाएं : मुख्यमंत्री

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :