Bikaner में गुरू-शिष्या फरार: परिवार से मिले राजेन्द्र राठौड़, दे डाली आंदोलन की चेतावनी

परिवार से मिले राजेन्द्र राठौड़, दे डाली आंदोलन की चेतावनी
Rajendra Rathore
Ad

Highlights

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ मंगलवार को बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे और नाबालिग छात्रा के लापता होने के प्रकरण में धरनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द नाबालिग छात्रा का पता लगाने के लिए कहा। 

बीकानेर | बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में अपनी नाबालिग शिष्या को लेकर फरार हुई महिला टीचर का पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। 

ऐसे में अब इस मामले को लेकर राजस्थान की सियासत गरमाने लगी है। वहीं इलाके में तनाव जैसा माहौल बना हुआ है।

अब इस मामले में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आंदोलन की चेतावनी दे डाली है। 

राठौड़ ने ट्वीट कर पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अतिशीघ्र नाबालिग छात्रा को ढूंढे, अन्यथा विशाल आंदोलन किया जाएगा। 

धरनास्थल पर पहुंच परिजनों से मिले राठौड़

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ मंगलवार को बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे और नाबालिग छात्रा के लापता होने के प्रकरण में धरनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द नाबालिग छात्रा का पता लगाने के लिए कहा। 

गुरू-शिष्या ने वीडियो जारी कर खुद को बताया लेस्बियन

बता दें कि, एक-दूसरे के प्यार में पढ़कर घर से फरार हुई गुरू और शिष्या ने एक वीडियो भी जारी करते हुए खुद को लेस्बियन बताया है।

वीडियो में कहा है कि दोनों को अब अलग नहीं किया जा सकता, क्योंकि वे एक-दूसरे से प्यार करती हैं। 

वीडियो में नाबालिग लड़की ने अपने घरवालों से माफी मांगते हुए अपनी टीचर के परिवारवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की याचना की है।

श्रीडूंगरगढ़ के निजी स्कूल की नाबालिग छात्रा का स्कूल की महिला टीचर के साथ ये वीडियो सामने आने के बाद अब और भी बवाल मच गया है।

घरवालों का आरोप- समुदाय विशेष की है महिला टीचर

नाबालिग लड़की के घरवालों का आरोप है कि लड़की को समुदाय विशेष की एक महिला टीचर अपने साथ बहला-फुसलाकर भगा ले गई है।

पुलिस प्रशासन अभी तक उन्हें तलाशने में नाकाम रहा है। ऐसे में परिवार के साथ कस्बे के लोग भी पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 

लड़की के घरवाले कर रहे पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

दोनों को आखिरी बार जयपुर रेलवे स्टेशन पर देखा गया था। इनकी तलाशी की दौरान दोनों सीसीटीवी फुटेज में साथ नजर आई थी।

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में लड़की के परिवार की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Must Read: मिला ढाई करोड़ नकद और एक किलो सोना, गहलोत सरकार के खिलाफ पायलट को मिल गया मौका, अब शुरू होगा वॉर

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :