Highlights
भाजपा ने ’नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के समापन पर जयपुर में सचिवालय का महाघेराव करने के लिए कूच किया, लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं की भीड़ को पहले ही रोक लिया। इस दौरान लाल डायरी की गूंज भी सुनाई दी। राजेन्द्र राठौड़ ने मंच से नारा लगाते हुए लोगों से पूछा की ’लाल डायरी’ का मिलेगी, तो लोगों की भीड़ से आवाज आई ’नाथी तेरे बाड़े’ में...
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले माहौल चुनावी रंग में रंगीन हो चुका है। गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा ने मंगलवार को अपना शक्ति प्रदर्शन किया।
जिसमें पूरे राजस्थान से भाजपा नेता, समर्थक और कार्यकर्ता शामिल होने राजधानी जयपुर पहुंचे।
भाजपा ने ’नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के समापन पर जयपुर में सचिवालय का महाघेराव करने के लिए कूच किया, लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं की भीड़ को पहले ही रोक लिया।
इससे पहले भाजपा कार्यालय पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने एक साथ गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अपनी आवाज बुलंद की।
इस दौरान लाल डायरी की गूंज भी सुनाई दी। राजेन्द्र राठौड़ ने मंच से नारा लगाते हुए लोगों से पूछा की ’लाल डायरी’ का मिलेगी, तो लोगों की भीड़ से आवाज आई ’नाथी तेरे बाड़े’ में...
राठौड़ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कौन है वो लोग!
जिसका लाल डायरी में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लेखा-जोखा है।
लाल डायरी कहां मिलेगी
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) August 1, 2023
नाथी तेरे बाड़े में...#नहीं_सहेगा_राजस्थान pic.twitter.com/3q0sW6gs3z
बोले राठौड़- गहलोत सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकेगा एक-एक कार्यकर्ता
इस दौरान मंच से नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने गरजते हुए कहा कि आज के प्रदर्शन में आया एक-एक कार्यकर्ता गहलोत सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम करेगा।
राजस्थान की जनता सीएम गहलोत के दोनों पैरों में बंधी पट्टियां खोलने का काम करेगी।
राजधानी जयपुर में सचिवालय महाघेराव में संबोधन...
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) August 1, 2023
#नहीं_सहेगा_राजस्थान @BJP4India @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/5sTMxzUvrZ
शेखवात का निशाना- पंचर टायर की तरह बदलनी होगी गहलोत सरकार
सीएम गहलोत के साथ कोर्ट कचहरी में उलझ रहे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात ने भी गहलोत सरकार के खिलाफ निशाना साधा और कहा कि, जब किसी टायर में कील लग जाती है तो गाड़ी चलाने के लिए टायर बदला जाता है।
उसी तरह से सीएम अशोक गहलोत के पैरों में भी कील चुभ गई है। ऐसे में अब हमें उन्हें बदलने की जरूरत हैं।