Pali Vidhan Sabha : बीजेपी के नेता रहे राकेश भाटी लड़ेंगे चुनाव, पाली बीजेपी में वोट टूट सकते हैं

Ad

Highlights

पेयजल की समस्या का जिक्र करते हुए राकेश भाटी याद दिलाते हैं कि किस तरह वे अपनी पत्नी को लेकर जयपुर तक पैदल यात्रा करने गए थे। यदि इस बार भाटी शिद्दत से चुनाव लड़ते हैं और कांग्रेस में आपसी कलह बगावत में नहीं बदलती तो पाली में चौंकाने वाले परिणाम आ सकते हैं।

पाली | पाली में 43 साल से बीजेपी विधानसभा का चुनाव जीत रही है। कांग्रेस लगातार हार रही है। कांग्रेस में दो गुट इसकी बड़ी वजह है। परन्तु इस बार कहानी दूसरी है। इस बार बीजेपी से ही बगावत कर रहे हैं राकेश भाटी।

भाटी का कहना है मैं चुनाव लडूंगा और ज्ञानचंद पारख जिन्हें लगातार छठी बार टिकट मिला है। उन्हें हराउंगा। भाटी किसी पार्टी से टिकट लाने की बात तो कहते हैं, लेकिन पार्टी का नाम पूछने पर टाल जाते हैं।

राकेश भाटी खुद पाली में नगर परिषद के सभापति रह चुके हैं। अभी इनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेखा भाटी पाली नगर परिषद की सभापति हैं। राकेश भाटी खुद पांच बार पार्षद रह चुके हैं। उप सभापति और नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता रह चुके हैं।

पहले भाटी बीजेपी के कद्दावर नेता थे। जिला महामंत्री तक का दायित्व रहा। परन्तु अभी कुछ दिनों पहले बेगाने हो गए। नगर परिषद में भ्रष्टाचार के आरोप विधायक ज्ञानचंद पारख तक लगाते रहे। दोनों के खिलाफ एक माहौल बना और एक ठेकेदार हनुमान सिंह राजपुरोहित की आत्महत्या करने और सुसाइड नोट में मेंशन कर दिए जाने के बाद रेखा भाटी को डीएलबी ने बर्खास्त कर दिया। परन्तु न्यायालय ने रेखा भाटी को राहत दी और पुन: बहाल किया।

राकेश भाटी विधायक ज्ञानचंद पर आरोप लगाते हैं और बहुत कुछ कहते हैं, जिसे आप इस वीडियो में देख सकते हैं।

पेयजल की समस्या का जिक्र करते हुए राकेश भाटी याद दिलाते हैं कि किस तरह वे अपनी पत्नी को लेकर जयपुर तक पैदल यात्रा करने गए थे। यदि इस बार भाटी शिद्दत से चुनाव लड़ते हैं और कांग्रेस में आपसी कलह बगावत में नहीं बदलती तो पाली में चौंकाने वाले परिणाम आ सकते हैं।

Must Read: M शब्द के पीछे पड़ गए हैं मोदी, नौजवान किसान और महिलाओं को दिया धोखा: अखिलेश यादव

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :