Highlights
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपने संगठन के नेताओं को साफ-साफ कह दिया है कि जो काम नहीं करेगा, वो जाएगा। अगर आप लोग काम नहीं कर सकते तो छुट्टी करो, हम दूसरे को मौका देंगे। अब इन डिसिप्लिन बिल्कुल नहीं चलेगा।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर घमासान चरम पर पहुंच रहा है।
जहां भाजपा राजस्थान में कमल खिलाने के लिए अपने बड़े नेताओं के दौर कराने में लगी है तो वहीं, कांग्रेस फिर से सत्ता वापसी का सपना संजोए अपने संगठन में नई जान फूंकने में लगी है।
इसी सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शनिवार यानि आज पीसीसी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और अग्रिम संगठन प्रदेशाध्यक्ष की संयुक्त बैठक बुलाई।
इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने अपने नेताओं को कड़ी चेतावनी दे डाली।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपने संगठन के नेताओं को साफ-साफ कह दिया है कि जो काम नहीं करेगा, वो जाएगा।
अगर आप लोग काम नहीं कर सकते तो छुट्टी करो, हम दूसरे को मौका देंगे। अब इन डिसिप्लिन बिल्कुल नहीं चलेगा।
मैं जब से राजस्थान में आया हूं, तब से नेताओं की मनमानी बहुत देख ली है। अब जिलाध्यक्ष भी नियुक्त कर दिए है लेकिन, जो काम नहीं करेगा वो जाएगा।
LIVE : पीसीसी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं अग्रिम संगठन प्रदेशाध्यक्ष की संयुक्त बैठक https://t.co/DUvBsvqUsd
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) July 15, 2023
रंधावा ने कहा कि कोई भी काम करने को तैयार नहीं है। सभी कहते है कि भगतसिंह पैदा होना चाहिए, लेकिन ये कोई नहीं कहता कि हमारे ही घर में होना चाहिए।
जब तक हम ये नहीं कहते की मेरे घर में भगतसिंह आएगा, तब ही कांग्रेस चलेगी। कोई कहता है कि मैं तो जीत जाऊंगा, बाकी कांग्रेस हार जाएगी।
अगर ऐसा होगा तो तेरी भी क्या जरूरत है, तू भी जा। एक को जीताकर क्या करना है।
ये बात अपने दिमाग से निकाल दो कि सभी मर जाएंगे और मैं जिंदा रहूंगा।
अगर कांग्रेस है तो ही आप जिंदा हैं नहीं तो आपको कौन पूछेगा?
सरकार बनेगी तभी आपकी पूछ है। जो कांग्रेस की बात नहीं करता, उसके लिए दरवाजे खुले हैं, वो खुशी-खुशी जा सकता है।