Highlights
6 मई यानि कल शनिवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बाढ़मेर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। ऐसे में गहलोत गुट को भी शायद ये डर सता रहा होगा कि कहीं पायलट फिर से अपनी ही सरकार के खिलाफ कोई बयान न दे दें।
बाड़मेर | राजस्थान की सुलगती सियासत में सचिन पायलट एक बार फिर से बड़ी जनसभा को संबोधित करने जा रहे है।
6 मई यानि कल शनिवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट बाढ़मेर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
ऐसे में गहलोत गुट को भी शायद ये डर सता रहा होगा कि कहीं पायलट फिर से अपनी ही सरकार के खिलाफ कोई बयान न दे दें।
क्योंकि कई देखा गया है कि सचिन पायलट ने बगावती तेवर दिखाते हुए गहलोत सरकार के खिलाफ ही कई तरह मांग रख दी थी।
बता दें कि, राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने अपने बेटे विरेंद्र चौधरी की याद में गरीब बच्चों के लिए ’विरेंद्र धाम’ नाम का हॉस्टल बनवाया है।
जिसके लिए 6 मई यानि कल बाड़मेर में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम रखा है जिसमें सचिन पायलट को भी निमंत्रण दिया गया है।
करीब 25 करोड़ की लागत से बने इस हॉस्टल का उद्घाटन एवं स्वर्गीय वीरेंद्र चौधरी की प्रतिमा का अनावरण भी सचिन पायलट ही करेंगे।
इसके बाद में पायलट बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
पायलट की इस जनसभा को लेकर तैयारियां जोरों पर है।
अध्ययन के लिए आए गरीब बच्चों को अब भटकना नहीं पड़ेगा
मीडियो से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बच्चे शहरों में आकर पढ़ाई करते हैं ऐसे में उनके पास मकान नहीं होता, उन्हें रहने के लिए रूम की आवश्यकता होती है। जिसके लिए उन्हें भटकना पड़ता है।
चौधरी ने कहा कि मैंने अपने अध्ययन काल में इन सब परेशानियों का सामना किया है।
ऐसे में बच्चों को सुविधाएं मिले और शिक्षा के क्षेत्र में वह ऊंचाइयों तक पहुंचे, इसी को ध्यान में रखते हुए ‘विरेंद्र धाम’ हॉस्टल का निर्माण कराया गया है।
ग्रामीण अंचल में रहने वाले बच्चों को हाईटेक हॉस्टल निशुल्क उपलब्ध हो पाएगा। इससे शिक्षा के क्षेत्र में गरीब तबके के बच्चे अपने मुकाम तक पहुंच पाएंगे।