Highlights
सचिन पायलट को सुनने और देखने के लिए कार्यक्रम में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिसके चलते बाड़मेर भीड़ ने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के बावजूद लोगों का उत्साह खत्म नहीं हुआ।
बाढ़मेर | राजस्थान के बाड़मेर जिले में शुक्रवार को हुई एक विशाल जनसभा में आखिरकार सचिन पायलट ने गहलोत सरकार के खिलाफ इशारों-इशारों में हमला बोल ही दिया।
आज पायलट बाड़मेर में मंत्री हेमाराम चौधरी के निमंत्रण पर उनके द्वारा बनाए गए हॉस्टल का लोकापर्ण करने पहुंचे थे।
कार्यक्रम में पायलट खेमे के करीब-करीब सभी मंत्री और नेता भी शिरकत करने पहुंचे थे। हालांकि गहलोत सरकार के समर्थक कम ही नजर आए।
मीडिया खबरों की माने तो सचिन पायलट को सुनने और देखने के लिए कार्यक्रम में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा।
जिसके चलते बाड़मेर भीड़ ने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के बावजूद लोगों का उत्साह खत्म नहीं हुआ।
इस दौरान पायलट ने गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा और पेपर लीक मामले और भ्रष्टाचार मामले पर जमकर बोले।
पेपर लीक होता है तो तकलीफ होती है
पायलट ने कहा कि राजस्थान में जब पेपर लीक होता है तो तकलीफ होती है क्योंकि युवाओं का सपना बर्बाद होता है। हमें इसे रोकना होगा।
इसी के साथ पायलट ने कहा कि किसान का बच्चे पढ़-लिखकर आगे बढ़कर अपना हक मांगते हैं, संघर्ष करते हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं मिल पाता है।
ऐसे में उनके लिए ये जरूरी है कि वे भी उस पद पर बैठे। आने वाला समय आप सब का है। हमें मिलकर आने वाले समय में तमाम संभावनाओं को पूरा करना है।
उन्होंने कहा कि, प्रदेश के नौजवानों को जब मौका मिलेगा तो तस्वीर बदलेगी।
मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा, अच्छा लगे या बुरा
कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पायलट यहीं तक चुप नहीं रहे। उन्होंने भ्रष्टाचार पर भी बोलते हुए कहा कि, मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा, फिर चाहे ये कुछ लोगों को अच्छा लगे या बुरा।
भ्रष्टाचार समाज को दीमक की तरह खाए जा रहा है। ऐसे में हम सब को इसके खिलाफ लड़ना चाहिए।
बता दें कि बाड़मेर शहर के पीजी कॉलेज के सामने करीब 20 करोड़ की लागत से वीरेंद्र धाम का निर्माण करवाया गया है।
गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी के बेटे वीरेंद्र चौधरी की याद में बहन सुनीता चौधरी ने ये बनवाया है।