Highlights
रविवार को दौसा के भंडाना में अपने पिता राजेश पायलट की 23वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में लोग और उनके समर्थक इकट्ठा हुए। ऐसे में पायलट ने फिर से अपनी बात को दौहराते हुए कहा कि मैं आवाज उठाने के बाद कभी पीछे नहीं हटा और ना ही कभी हटूंगा।
दौसा | राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने रविवार को दौसा के भंडाना में अपने पिता राजेश पायलट (Rajesh Pilot) की 23वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान यहां बड़ी संख्या में लोग और उनके समर्थक इकट्ठा हुए। ऐसे में पायलट ने फिर से अपनी बात को दौहराते हुए कहा कि मैं आवाज उठाने के बाद कभी पीछे नहीं हटा और ना ही कभी हटूंगा।
राजस्थान की गरमाती राजनीति के बीच गहलोत सरकार के कई मंत्री और विधायक भी स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर सचिन पायलट की सभा में पहुंचे।
पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि (Rajesh Pilot Death Anniversary) पर जनता समूह को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि मुझे संतोष है कि आप सब लोगों ने मेरे परिवार को कभी अहसास नहीं होने दिया किया स्वर्गीय पायलट साहब हमारे साथ नहीं है।
स्व. राजेश पायलट साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।@SachinPilot pic.twitter.com/eOIEd880PA
— #पायलट_जनसंघर्षयात्रा (@ChechiManmohan) June 11, 2023
आवाज उठाने के बाद कभी पीछे नहीं हटा और ना ही कभी हटूंगा
मेरे पिता पायलट साहब ने सेना में सेवा की और राजनीति में भी। उन्होंने अपनी बात को मजबूती से रखना और विपरीत परिस्थितियों में भी समझौता नहीं करना ही मुझे सिखाया है।
मैंने हमेशा नौजवानों के हितों की बात की है और कभी अपनी शर्तों पर समझौता नहीं किया।
इसी के साथ सचिन पायलट ने सभा में ये भी कहा कि आज मैं आवाज उठाने के बाद कभी पीछे नहीं हटा और ना ही कभी हटूंगा। आप लोगों का विश्वास में कभी कम नहीं होने दूंगा।
मेरे पिता ने विपरीत परिस्थितियों में कभी समझौता नहीं किया - सचिन पायलट @SachinPilot pic.twitter.com/LelXwuPE6m
— Sunil Sharma (@SunilSharmaInc_) June 11, 2023
’दिवालियापन’ शब्द को लेकर भी किए वार
आज भी सचिन पायलट तंज कसने में नहीं चुके। उन्होंने केन्द्र सरकार के कंधे पर बंदुक रखते हुए सीएम गहलोत पर निशाना साध दिया।
पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि गरीबों की मदद करने से आर्थिक दिवालियापन होगा और मैं जिन नौजवानों के साथ धोखा हुआ उनकी मदद करने की कहता हूं तो कहते हैं कि ये मानसिक दिवालियापन नहीं तो क्या है।
सच्चे मन से मदद करने के लिए हमारा दिल बड़ा होना चाहिए। पायलट ने कहा जब मैं प्रदेशाध्यक्ष था तब हमने अपने विरोधियों के दांत खट्टे किए थे, लेनि कभी मेरे मुंह से किसी के लिए अपशब्द नहीं निकला था।
#जवाब मानसिक दिवालिया :
— #पायलट_जनसंघर्षयात्रा (@ChechiManmohan) June 11, 2023
जिन गरीब बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा हुआ है, विश्वासघात हुआ है..... उनकी मदद हम करते हैं तो कहते हैं ....... #मानसिक_दिवालिया हो जायेगा।
सच्चे मन से जो गरीब हैं तो बड़ा दिल होना चाहिए अपने पास इतना बड़ा खजाना हैं।@SachinPilot pic.twitter.com/0vUu3RLMTo
विरोधियों पर तंज- ’हर गलती सजा मांगती है’
पायलट ने अपने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि युवाओं को न्याय दिलाना और संघर्ष करने का वादा पहले भी था और आगे भी रहेगा।
किसी ने इस बात को बहुत बखूबी कहा है कि हर गलती सजा मांगती है’ और हम आपस में कैसे भी संबंध रखे लेकिन आज नहीं तो कल वो नीली छतरी वाला जरूर न्याय करेगा’।
ये मंत्री और विधायक पहुंचे
सचिन पायलट का हर मौके पर साथ देने और उनके साथ खड़े दिखने वाले विधायक हेमाराम चौधरी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
इसके अलावा मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक जीआर खटाणा, इंद्राज गुर्जर, राकेश पारीक, रामनिवास गवाड़िया, सुरेश मोदी, मंत्री परसादी लाल मीणा, मुरारी लाल मीणा और बिजेंद्र ओला सहित कई कांग्रेसी नेता भी दौसा के भंडाना पहुंचे।