Highlights
वसुंधरा राजे सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ सचिन पायलट ने जिस तरह से मोर्चा खोला है उसके बाद उनका कॉन्फिडेंस लगातार बढ़ा हुआ है. पायलट ना केवल कांग्रेस आलाकमान को छका रहे हैं बल्कि अब वे समझौता करने से भी इनकार कर चुके है.
वसुंधरा राजे सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ सचिन पायलट ने जिस तरह से मोर्चा खोला है उसके बाद उनका कॉन्फिडेंस लगातार बढ़ा हुआ है. पायलट ना केवल कांग्रेस आलाकमान को छका रहे हैं बल्कि अब वे समझौता करने से भी इनकार कर चुके हैं.
ये सचिन पायलट के कॉन्फिडेंस का ही कमाल है कि राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा कांग्रेस विधायकों का वन टू वन फीडबैक लेने के लिए जयपुर आए हुए हैं और सचिन पायलट फीडबैक देने के बजाय कल अपने कार्यक्रम में दिनभर व्यस्त थे.
सचिन पायलट के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ भी उनका कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए काफी है.
समझौता नहीं करने वाले हैं सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कल के अपने कार्यक्रमों में एक बार फिर से आलाकमान को दो टूक कह दिया है कि वे अपने मुद्दों के साथ किसी भी सूरत में समझौता करने वाले नहीं है. एक कार्यक्रम में पायलट बोले कि बहुत से मामलों की जाँच चल रही है मै उसका स्वागत करता हूँ.
लेकिन जिनके खिलाफ भाषण देकर जिनके खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन देकर हमने वोट लिया है वह वादा भी पूरा करना पड़ेगा.
मैंने कभी मर्यादा को नहीं लांघा, गुढ़ा जी की जुबान स्लिप हो जाती है
सचिन पायलट ने आगे बोलते हुए कि मैंने कभी मर्यादाओं को नहीं लांघा. हो सकता है भाषणों में कभी-कभी गुढ़ा जी की जुबान स्लिप हो जाती है. लेकिन मैं कभी स्लिप नहीं होता.
क्योंकि शालीनता और विनम्रता बचपन से मेरे संस्कार है. विरोध भी करता हूँ तो ऐसा निकालता हूँ लेकिन संयम कभी नहीं खोता.