क्या सीएम बनने को तैयार: सचिन पायलट ने चुनावों के बाद सीएम फेस को लेकर कह दी ये बात, कहा- चुनावों में हम लगाएंगे पूरी ताकत

सचिन पायलट ने चुनावों के बाद सीएम फेस को लेकर कह दी ये बात, कहा- चुनावों में हम लगाएंगे पूरी ताकत
Sachin Pilot - Ashok Gehlot
Ad

Highlights

भले ही सचिन पायलट को इस बार राजस्थान का सीएम बनने का मौका नहीं मिला हो, लेकिन अब वे आगामी विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कर अगली बार सीएम बनने की आस तो जरूर जगाए बैठे हैं।

Jaipur | राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Election 2023) से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच चली आ रही वर्चस्व की लड़ाई पार्टी आलाकमानों ने खत्म करवा दी है। 

ऐसे में राजस्थान कांग्रेस में पिछले साढ़े चार साल से चला आ रहा बवाल फिलहाल खत्म हो गया है। 

भले ही सचिन पायलट को इस बार राजस्थान का सीएम बनने का मौका नहीं मिला हो, लेकिन अब वे आगामी विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कर अगली बार सीएम बनने की आस तो जरूर जगाए बैठे हैं।

हालांकि देखना ये भी होगा कि विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस अपना करिश्मा दिखा पाती है या नहीं, क्योंकि राजस्थान में परंपरा रही है एक बार कांग्रेस तो एक बार भाजपा। 

इन सब के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो पूरी तरह से आश्वस्त दिख रहे हैं और कहते नजर आ रहे हैं कि एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी।

दिल्ली में कांग्रेस आलाकमानों के साथ हुई बैठक के बाद से सचिन पायलट अब पूरी तरह से खुश नजर आ रहे हैं।

पायलट का तो बस यही कहना है कि दशकों से कभी भी कांग्रेस पार्टी किसी सीएम फेस के साथ चुनावी मैदान में नहीं उतरी है।

साल 2018 में मैं कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष था और हमसब ने मिलकर चुनाव लड़ा। बाद में जो भी निर्णय लिया गया वो सभी के सामने है।

उन्होंने ये भी कहा कि भविष्य में क्या होगा ये स्पष्ट है कि मिलकर चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतने के बाद ये तय किया जाएगा कि किसको मौका दिया जाएगा।

लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि अभी ये सब महत्वपूर्ण नहीं है।  अभी तो महत्वपूर्ण ये है कि हम चुनाव जीते कैसे ?

पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 भी नजदीक है। ऐसे में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 जीतना बहुत अहम है और इसे जीतने के लिए हम लोग पूरी ताकत लगाएंगे। 

Must Read: मोदी अपने दोस्तों पर ही हमलावर हो गए-मल्लिकार्जुन खड़गे 

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :