Highlights
- सांचौर में सांसद खेल महोत्सव में भारी अव्यवस्था।
- कबड्डी खेलते समय बच्ची के घुटने में लगी चोट।
- मैदान में पत्थर और कंक्रीट, न सफाई न मेडिकल टीम।
- एसडीएम ने मीडिया के सवालों पर साधी चुप्पी।
सांचौर: सांचौर (Sanchore) में सांसद खेल महोत्सव (Sansad Khel Mahotsav) के शुभारंभ पर अव्यवस्थाएं सामने आईं। कबड्डी मैच के दौरान एक बच्ची मैदान में पत्थर लगने से घायल हो गई। एसडीएम (SDM) ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया।
सांचौर विधानसभा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आज सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के बाद बालिकाओं के बीच कबड्डी का पहला मैच खेला गया।
मैदान की बदहाली और सुरक्षा का अभाव

कबड्डी मैदान की हालत बेहद खराब थी। जगह-जगह पत्थर, कंक्रीट और विकास कार्य के टुकड़े पड़े हुए थे।
खेल से पहले कोई साफ-सफाई नहीं कराई गई थी, जिससे खिलाड़ियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठे। खेल के दौरान एक बच्ची के घुटने में पत्थर लगने से खून बहने लगा।
अधिकारियों की चुप्पी और लापरवाही

मीडिया ने जब एसडीएम से इस अव्यवस्था को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। खेल रही बालिकाओं से पूछने पर एक बच्ची ने कहा कि वे बोलेंगी तो उनकी कौन सुनेगा, सर ने खेलने को कहा है।
बच्ची के चोटिल होने के बाद, मीडिया को देखकर पीटीआई ने मामला बिगड़ने की बात कहते हुए खेल कुछ समय के लिए समाप्त करवा दिया। यह घटना अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करती है।

व्यवस्थाओं पर उठे गंभीर सवाल
हैरानी की बात यह थी कि पॉइंट लिखने के लिए उचित पेपर भी नहीं था और रफ पेपर से काम चलाया जा रहा था। बैनर में नगर पालिका सांचौर का नाम होने के बावजूद मैदान की सफाई, मेडिकल टीम, एंबुलेंस और पुलिस व्यवस्था नदारद थी।
सांसद लुंबाराम चौधरी ने फोन पर बताया कि वे एसडीएम से जानकारी लेकर इस मामले में अवगत कराएंगे। इस पूरे घटनाक्रम ने खेल महोत्सव की तैयारियों पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिए हैं।

राजनीति