चिकित्सालय की बदहाली पर फूटा आक्रोश: संयम लोढ़ा बोले – “सरकार का घनघोर निकम्मापन”

Ad

Highlights

  • जिला चिकित्सालय की बदहाली – जनाना वार्ड के पास सीवरेज और गंदगी फैली रही, दुर्गंध से मरीजों को परेशानी हो रही है, जबकि मोर्चरी में पानी और काई जमा होने से लोगों को शव तक ले जाना मुश्किल है।

  • अधूरा नया जनाना वार्ड – 2024 में शुरू होना था, लेकिन आज तक चालू नहीं हुआ। आईसीयू की फॉल्स सीलिंग टूट गई, खिड़कियों की जालियां चोरी हो गईं और गर्भवती महिलाओं को एक ही बेड पर सुलाना पड़ रहा है।

  • निर्माण में देरी और लापरवाही – हाईवे पर बन रहा नया मेडिकल कॉलेज भवन अप्रैल 2024 तक पूरा होना था, लेकिन अब इसमें कम से कम एक साल और लगने की संभावना है। ठेकेदार पर कार्रवाई भी नहीं हुई।

  • संयम लोढ़ा की पहल – कांग्रेस नेता ने कलेक्टर को सात दिन में सीवरेज और जलभराव समस्या सुलझाने का आग्रह किया तथा मेडिकल शिक्षा सचिव से कॉलेज का दौरा करने का आश्वासन भी दिलवाया।

सिरोही, 10 सितम्बर।
जिला चिकित्सालय की बदहाल स्थिति मंगलवार को उस वक्त खुलकर सामने आई जब पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं कांग्रेस नेता संयम लोढ़ा निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ. वीरेन्द्र महात्मा की लाचारी भी सार्वजनिक हो गई।

लोढ़ा जब जनाना वार्ड के पास पहुंचे तो वहां सीवरेज के पानी और गंदगी का अंबार देखकर आक्रोशित हो उठे। दुर्गंध से पूरा वार्ड बदबूग्रस्त था। डॉ. महात्मा ने मौके पर कहा – “भवन बनाने वाली पीडब्ल्यूडी या एजेंसी इसकी निकासी करवाए, वरना मैं सभी टॉयलेट और बाथरूम बंद कर दूंगा, लेकिन कोई सुनता ही नहीं।”

मोर्चरी बनी दलदल

अस्पताल की मोर्चरी के हालात और भी दयनीय पाए गए। बारिश थमे कई दिन हो जाने के बावजूद यहां एक-एक फीट पानी जमा है और काई जमने से आने-जाने वालों को फिसलने का खतरा बना हुआ है। मेडिकल ज्यूरिस्ट, डॉक्टर, परिजन और पुलिसकर्मी भारी कठिनाई के बीच शवगृह तक पहुंच रहे हैं।

अधूरा जनाना वार्ड और अव्यवस्था

जिला अस्पताल में 50 बेड का नया जनाना वार्ड 2024 में शुरू होना था, लेकिन आज तक अधूरा पड़ा है। छत पर पानी निकासी का इंतजाम नहीं होने से वहां पानी और काई जमा है। नई आईसीयू की फॉल्स सीलिंग बिना उपयोग के ही टूट गई, जबकि खिड़कियों की जालियां और केबल तक चोरी हो चुकी हैं।
इस वार्ड के चालू न होने से मजबूरन गर्भवती महिलाओं को दो-दो को एक ही बेड पर सुलाना पड़ रहा है।

वार्डों की समस्याएं और स्टाफ की कमी

लोढ़ा ने आईसीयू और डायलिसिस वार्ड का भी दौरा किया। मरीजों को ट्रॉली ले जाने के लिए कर्मचारी न होने की शिकायत पर उन्होंने तत्काल अतिरिक्त स्टाफ लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “मेडिकल रिलीफ सोसायटी में करीब एक करोड़ रुपये जमा हैं, जिनका उपयोग मरीजों की सुविधा के लिए होना चाहिए।”

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज पर सवाल

हाईवे पर बन रहे नए मेडिकल कॉलेज भवन का जिक्र करते हुए लोढ़ा ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा – “यह भवन अप्रैल 2024 तक तैयार होना था, लेकिन अब इसमें कम से कम एक साल और लगने की संभावना है। यह सरकार का घनघोर निकम्मापन है। ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।”

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

लोढ़ा ने जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी से मुलाकात कर चिकित्सालय की स्थिति से अवगत कराया और सात दिनों के भीतर सीवरेज व जलभराव की समस्या का समाधान करने तथा जनाना वार्ड को शीघ्र शुरू करने की मांग की।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल रहा मौजूद

इस मौके पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रकाश प्रजापति, शिवगंज नगर कांग्रेस अध्यक्ष हडमत सिंह मेडतिया, पूर्व पार्षद प्रवीण जाटोलिया, भरत धवल, तेजाराम, वसीम, कादिर, दशरथ सिंह नरूका, मुख्तियार खान, कान्तिलाल खत्री, मनोज पुरोहित, जावेद खान और कैलाश कंसारा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सचिव से बात, दौरे का आश्वासन

लोढ़ा ने मेडिकल शिक्षा सचिव अमरेश कुमार से फोन पर बातचीत कर सिरोही मेडिकल कॉलेज व उससे संबद्ध चिकित्सालयों की समस्याओं से अवगत कराया। सचिव ने शीघ्र ही सिरोही मेडिकल कॉलेज का दौरा करने का आश्वासन दिया।

Must Read: PM Narendra Modi का सियासी मायनों में ख़ास है बीकानेर दौरा, ऐसे समझिए समीकरणों को क्यों जरुरी है BJP के लिए बीकानेर

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :