सर्जरी करनी पड़ी: शूटिंग के दौरान शाहरुख खान का एक्सीडेंट, फैंस परेशान

शूटिंग के दौरान शाहरुख खान का एक्सीडेंट, फैंस परेशान
Shahrukh Khan
Ad

Highlights

शाहरुख हाल ही में यूएस के लॉस एंजिलिस (los angeles) में अपने एक शूट पर बिजी थे, जहां उनका एक्सीडेंट हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोट के बाद खून ज्यादा बहने से उनकी सर्जरी भी करनी पड़ी है।

मुंबई | Shahrukh Khan Accident: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। 

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख भाई शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद उनकी सर्जरी करनी पड़ी है। 

शाहरुख हाल ही में यूएस के लॉस एंजिलिस (los angeles) में अपने एक शूट पर बिजी थे, जहां उनका एक्सीडेंट हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोट के बाद खून ज्यादा बहने से उनकी सर्जरी भी करनी पड़ी है।

बताया गया है कि शाहरुख के नाक में चोट लगी थी और खून बंद होने का नाम नहीं ले रहा था। जिसके बाद उनका एक छोटा सा ऑपरेशन किया गया।

अपने चहेते हीरो के चाटिल होने की खबर के बाद से उनके फैंस में खलबली मच गई थी। हालांकि अब उनके सही होने की खबर से फैंस ने राहत की सांस ली है। 

ईटाइम्स मीडिया ने सूत्रों के हवाले से इस खबर की जानकारी देते हुए कहा कि, शाहरुख खान लॉस एंजिलिस में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे।

इसी दौरान उनके नाक में चोट लग गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल के डॉक्टर्स ने बहते खून को रोकने के लिए एक छोटी सी सर्जरी की। 

डॉक्टर्स का कहना है कि इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। शाहरुख एकदम ठीक हैं।

ऑपरेशन के बाद शाहरुख को एक बैंडेज बांधा गया है। 

हालांकि किंग खान अब भारत हैं और अपनी चोट से उबर रहे हैं।

’पठान’ के बाद अब इन फिल्मों में मचाएंगे धमाल

’पठान’ की सफलता के बाद शाहरुख के फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

अब उनकी फिल्म ’जवान’ को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर 12 जुलाई को रिलीज की जा सकता है।

इस फिल्म को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है। इसका निर्माण शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और गौरी खान ने किया है। 

इसके अलावा शाहरुख राजकुमार हीरानी की फिल्म ’डंकी भी है’ में भी दिखाई देंगे। इसमें उनके साथ विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी होंगे। 

आपको बता दें कि, पिछले साल ही शाहरुख खान की दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ’पठान’ रिलीज हुई थी। ’पठान’ ने रिलीज होने से पहले सड़कों और मीडिया की सुर्खियां बन धमाल मचाया।

इसके बाद में रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर धमाल मचाया। 

अगर फिल्म पठान वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो  फिल्म ने 1000 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है।

Must Read: उर्वशी बोलीं- भारतीय टीम की होगी वर्ल्डकप ट्रॉफी, मैं कर चुकी हूं किस और टच

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :