सिरोही। पंचायत समिति पिंडवाड़ा की ग्राम पंचायत वीरवाड़ा में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से शिकायत की।
इस पर जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश देते हुए पंचायत समिति के बीडीओ से पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।
पिंडवाड़ा पंचायत समिति बीडीओ नवलाराम चौधरी ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है, जो पूरे मामले की जांच कर उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मिलती-जुलती फर्म बनाकर लाखों रूपए का किया गबन
वीरवाड़ा ग्रामवासी परिवादी श्याम सोनी ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में आशापुरा कंस्ट्रक्शन विरोली के नाम से एक फर्म रजिस्टर्ड है, उस आशापुरा कंस्ट्रक्शन विरोली के स्थान पर श्रीआशापुरा कंस्ट्रक्शन को ग्राम पंचायत के सचिव व सरपंच की मिली भगत से उक्त विकास कार्यों का भुगतान श्रीआशापुरा कस्ट्रक्शन को किया जा रहा है।
इस फर्म के ठेकेदार ने गांव में साफ सफाई के नाम से लाखों रुपयों का भुगतान किया गया है, जिसकी भी जांच होनी चाहिए।
रोड पर अतिक्रमण कर गार्डन व फर्जी पटटों की भी शिकायत
परिवादी ने पाली संभागीय आयुक्त को शिकायत की, जिसमें आरोप लगाया कि गांव वीरवाड़ा में रोड पर अतिक्रमण कर ग्राम पंचायत ने एक गार्डन बनाया है।
इस गार्डन के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। गत एक साल में कटे पट्टों की जांच की मांग भी की।
कलेक्टर के आदेश पर बनाई समिति करेगी जांचः बीडीओ
जिला कलेक्टर से जांच के आदेश पर एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। जांच के बाद अगर किसी प्रकार की अनियमितताएं पाई गईं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
-नवलाराम चौधरी, बीडीओ, पंचायत समिति पिंडवाडा