Rajasthan : सिरोही जिला परिषद वार्ड 14 की सदस्य सीमा कुमारी ने दिया इस्तीफा, अपूर्ण विकास कार्यों पर जताई नाराज़गी

सिरोही जिला परिषद वार्ड 14 की सदस्य सीमा कुमारी ने दिया इस्तीफा, अपूर्ण विकास कार्यों पर जताई नाराज़गी
Ad

सिरोही। जिला परिषद वार्ड संख्या 14 की सदस्य सीमा कुमारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष रेखा भाखरी को इस्तीफा सौंपते हुए आरोप लगाया कि क्षेत्र में किए गए चुनावी वादों को 9 साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया गया।

सीमा कुमारी ने कहा कि उन्होंने जनता के विश्वास पर BJP के टिकट पर जीत हासिल की थी, लेकिन लगातार अनुरोधों के बावजूद प्रमुख विकास कार्य अधूरे पड़े हुए हैं, जिससे क्षेत्र की जनता परेशान है। इसी कारण उन्होंने पद छोड़ने का निर्णय लिया है।

कौन-कौन से मुद्दों पर जताई नाराज़गी?

सीमा कुमारी ने अपने इस्तीफे में तीन बड़े अधूरे कार्यों का उल्लेख किया—

1. सिरोही–गोयला बेड़ा रोड अधूरा

  • करीब 15 किलोमीटर सड़क में से केवल 3 किलोमीटर का ही निर्माण हुआ।

  • दोनों तरफ 2-2 फीट चौड़ाई बढ़ाने और पूरे मार्ग के डामरीकरण का कार्य अब तक अधूरा।

2. काली बाई छात्रावास में सीटें कम

  • छात्रावास में 100 सीट स्वीकृत होने के बावजूद केवल 50 लड़कियों को ही प्रवेश दिया गया।

  • सीमा कुमारी ने आरक्षित क्षेत्रों की बालिकाओं की शिक्षा प्रभावित होने की बात कही।

3. उप्पला–भूपा–कोटड़ा–देवतारा–बलजराखेर मार्ग का निर्माण लंबित

  • पंचायत क्षेत्र से गुजरने वाला यह महत्वपूर्ण मार्ग आज तक नहीं बन पाया।

उच्च अधिकारियों को भी भेजी प्रतिलिपि

इस्तीफा पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने निम्न प्रमुख नेताओं और अधिकारियों को भी भेजी है—

  • ओटाराम देवासी (मंत्री, पंचायती राज विभाग)

  • लुंबाराम चौधरी (सांसद, जालोर–सिरोही)

  • समाराम गरासरिया (विधायक, आबू–पिंडवाड़ा)

  • अर्जुन पुरोहित (जिला प्रमुख, सिरोही)

  • कांतिलाल (मंडल अध्यक्ष, रोहिड़ा)

क्या कहा सीमा कुमारी ने?

सीमा कुमारी ने कहा कि—

“मैं जनता से किए गए वादे पूरे न कर पाने के कारण पद पर बने रहना नहीं चाहती। कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।”

Must Read: बागेश्वर महंत धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उदयपुर जाम, सड़कों पर भजन मंडली ने छेड़ी तान

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :