Highlights
- एसओजी ने जयपुर में सहायक अग्निशमन अधिकारी को गिरफ्तार किया।
- महिला अधिकारी पर फर्जी डिग्री-डिप्लोमा से नौकरी पाने का आरोप है।
- एक ही सत्र में 900 किलोमीटर दूर से तीन डिग्री-डिप्लोमा हासिल किए।
- मामले में धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज।
जयपुर: एसओजी (SOG) ने जयपुर (Jaipur) में सहायक अग्निशमन अधिकारी (Assistant Fire Officer) सोबिया सैयद (Sobia Sayed) को फर्जी डिप्लोमा (fake diploma) और दस्तावेजों के आधार पर सरकारी नौकरी (government job) पाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उस पर एक ही सत्र में 900 किलोमीटर दूर स्थित संस्थानों से तीन डिग्री-डिप्लोमा हासिल करने का आरोप है।
एसओजी ने शुक्रवार को जयपुर नगर निगम के मालवीय नगर जोन में पदस्थ सहायक अग्निशमन अधिकारी को गिरफ्तार किया। आरोप है कि उसने सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं फायरमैन भर्ती परीक्षा-2021 में फर्जी डिप्लोमा व दस्तावेजों के आधार पर सरकारी नौकरी प्राप्त की।
एसओजी के अनुसार, महिला अधिकारी ने लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता और प्रायोगिक परीक्षा में क्षमता से अधिक अंक प्राप्त किए। जांच में सामने आया कि उसने एक ही शैक्षणिक सत्र में कई डिग्री व डिप्लोमा हासिल किए थे।
फर्जीवाड़े का खुलासा और गिरफ्तारी
एसओजी के एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान सोबिया सैयद के रूप में हुई है। सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं फायरमैन भर्ती परीक्षा-2021 में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई हैं।
इन अनियमितताओं में फर्जी डिप्लोमा और दस्तावेजों के आधार पर सरकारी सेवा में नियुक्तियां प्राप्त की गईं। यह एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला है।
एक साथ कई डिग्रियां, 900 KM की दूरी
जांच के दौरान सामने आया कि महिला ने राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कोटा से नियमित मोड में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की। इसके साथ ही, उसने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग, नागपुर (महाराष्ट्र) से फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग का एक वर्षीय डिप्लोमा भी नियमित मोड में किया।
इसके अतिरिक्त, एनआईएफएसई नागपुर से लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद पुनः सब फायर ऑफिसर का डिप्लोमा प्राप्त किया गया। उसी शैक्षणिक सत्र में सिंघानिया यूनिवर्सिटी, बड़ी पिचेरी (झुंझुनूं) से भी सब फायर ऑफिसर का डिप्लोमा हासिल किया गया।
दोनों संस्थानों के बीच लगभग 900 किलोमीटर की दूरी होने के बावजूद एक ही अवधि में डिग्री-डिप्लोमा लेना जांच एजेंसी के अनुसार संदिग्ध है। यह स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है।
जांच और कानूनी कार्रवाई
इस पूरे मामले की जांच उप महानिरीक्षक पुलिस के पर्यवेक्षण में की गई। वीडियो फुटेज की जांच और गहन पड़ताल के बाद अपराध प्रमाणित पाए गए।
सोबिया सैयद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 और 120-B में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच जारी है।
राजनीति