कृष्णा खेल संस्थान बालोतरा: खेल प्रेमियों ने मासिक बैठक का आयोजन, IAS पे चयनित पूरण का स्वागत किया

खेल प्रेमियों ने मासिक बैठक का आयोजन, IAS पे चयनित पूरण का स्वागत किया
IAS पे चयनित पूरण का स्वागत किया
Ad

Highlights

  • भारतीय सिविल सेवा में चयनित होने वाले पूरण बुनकर व उनके परिवार का सम्मान समारोह रखा गया।
  • अपनी सफलता का श्रेय अपने पिताजी पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल को दिया जिनके दिए संस्कारों से ही आज सफलता हासिल हुई है।
  • संस्थान मार्गदर्शक पारस भंडारी ने कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा की जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी।

बालोतर | बालोतर में शनिवार को कृष्णा सेवा संस्थान की खेल गतिविधि शाखा कृष्णा खेल संस्थान द्वारा मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई।

कृष्णा खेल संस्थान सचिव दिलीप अग्रवाल (dileep agrawal) ने बताया कि कृष्णा सेवा संस्थान संस्थापक धर्मेद्र दवे,मार्गदर्शक पारस भंडारी,कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति उपाध्यक्ष घनश्याम सिंह राजपुरोहित (ghanshyam singh) व कृष्णा खेल संस्थान अध्यक्ष मुकेश सिंह के नेतृत्व में मासिक मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें भारतीय सिविल सेवा में चयनित होने वाले पूरण बुनकर व उनके परिवार का सम्मान समारोह रखा गया।

अध्यक्ष मुकेश सिंह (mukesh singh) ने बताया कि विगत दिनों खेल संस्थान द्वारा सनातन प्रीमियर लीग का सफल आयोजन किया गया था। उस आयोजन में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों व भामाशाहो का आभार व्यक्त करते है व आगामी दिनों में खेल संबंधी कई आयोजन किए जाएंगे।

कृष्णा सेवा संस्थान संस्थापक धर्मेन्द्र दवे (dhramendra dave) ने बताया कि हमारे क्षेत्र बालोतरा से राघव विजय गोयल (raghav vijay goyal) व समदड़ी से पूरण बुनकर (puran bunkar) का भारतीय सिविल सेवा में चयन होना हम सभी के लिए गर्व की बात है

कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा दोनों प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है। आज संस्थान द्वारा पूरण बुनकर का सम्मान समारोह आयोजित करके हमें गर्व की अनुभूति हो रही है कि हमारे क्षेत्र में ऐसी विलक्षण प्रतिभा भी है।

कृष्णा खेल संस्थान के सभी सदस्यों ने उनको साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया।पूरण बुनकर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान सेवा के साथ हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रही है जो कि अनुकरणीय है उन्होंने उपस्थित युवाओं को कहा कि अगर लक्ष्य अडिग और विश्वास अटल हो तो हर चुनौती हासिल की जा सकती है 

अपनी सफलता का श्रेय अपने पिताजी पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल को दिया जिनके दिए संस्कारों से ही आज सफलता हासिल हुई है। पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल (goparam Meghwal) ने कृष्णा सेवा संस्थान की सराहना की व आयोजित सम्मान समारोह के लिए आभार व्यक्त किया। संस्थान मार्गदर्शक पारस भंडारी (parash bhandari) ने कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा की जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी।

आयोजित सभा में मौजूद रहे युवा

इस अवसर पर भाजपा युवा नेता महेंद्र लखारा ( mahendra lakhara),सुरेंद्र दवे,संस्थान उपाध्यक्ष पवन गहलोत,जगदीश जाखड़ (Jagdish jakhad),विक्रम बुनकर,ललित गोयल,नितेश निम्बार्क,कुशल ओझा,सुजीत जीरावला,मनीष गुप्ता,अनुराग अग्रवाल,नवनीत भाटिया,भरत गोयल,आनंद दवे,आनंद मेहता,मदन सिंह,अशोक राजपुरोहित (ashok rajpurohit) सहित सदस्य उपस्थित रहे।

Must Read: लाखों की तादाद में लोग आ रहे हैं ,इसलिए हटाया जा रहा अतिक्रमण

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :