सुखजिंदर सिंह रंधावा की दो टूक: पार्टी तय करेगी किसे मिले टिकट, किसका काटा जाए पत्ता

पार्टी तय करेगी किसे मिले टिकट, किसका काटा जाए पत्ता
Sukhjinder Singh Randhawa
Ad

Highlights

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa ) ने एक बार फिर से दो टूक कह दिया है कि टिकट किसी नेता की इच्छा के आधार पर तय नहीं होंगे, बल्कि पार्टी खुद यह तय करेगी कि  किस नेता को चुनाव लड़ाया जाना चाहिए।

जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए काफी समय से मची टिकट के लिए मारामारी कम होने का नाम नहीं ले रही है। 

यहां तक की टिकट के लिए नेता और उम्मीदवार आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। 

कांग्रेस पार्टी में तो कई बार अपने उम्मीदवार को टिकट दिलवाने के लिए समर्थक एक दूसरे से मारपीट पर भी उतर चुके हैं। 

टिकट की उम्मीदवारी में नेता भी पीछे नहीं 

विधानसभा चुनावों में टिकट पाने की होड़ तो इस कदर मची हुई है कि नेता भी इसमें पीछे नहीं हैं।

कई नेताओं ने परिवारवाद को आगे बढ़ाते हुए अपने बेटे-बेटियों के लिए रिटायरमेंट लेने और सीट छोड़ने तक का ऐलान कर दिया है। 

इनमें ऐसे नेता भी हैं जो सालों से राजनीति के दिग्गज रहे हैं और उनका विधानसभा में एकछत्र राज रहा है।

किसी नेता की इच्छा के आधार पर तय नहीं होंगे टिकट

इसी बीच राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa ) ने एक बार फिर से दो टूक कह दिया है कि टिकट किसी नेता की इच्छा के आधार पर तय नहीं होंगे, बल्कि पार्टी खुद यह तय करेगी कि  किस नेता को चुनाव लड़ाया जाना चाहिए।

उम्मीदवार के टिकट को लेकर पूर्ण निर्णय पार्टी का होगा। पार्टी ही तय करेगी कि पुराने चेहरे को मौका दिया जाए या नए चेहरा उतारा जाए। 

रंधावा ने ये भी कहा कि यह किसी नेता का अधिकार नहीं है कि वह तय करे कि टिकट उसे मिले या उसके परिजन को।

यह अधिकार केवल पार्टी ने अपने पास रखा है कि वह अपनी सोच के अनुसार चुनाव में टिकट दे।

आज वेणुगोपाल लेंगे बैठक

कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए टिकट चयन से लेकर चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए लगातार बैठकें कर रही है। 

ऐसे में शनिवार को भी राजस्थान कांग्रेस के सबसे प्रमुख नेताओं की कोर कमेटी की बैठक आयोजित होने जा रही है। 

आज शाम 5 बजे होने वाली ये बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। संगठन महामंत्री के वेणुगोपाल इस बैठक में हिस्सा लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के साथ आगे की रणनीति तैयार करेंगे। 

इस बैठक में सुखजिंदर सिंह रंधावा कन्वीनर हैं। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य भंवर जितेंद्र, सचिन पायलट, हरीश चौधरी, महेंद्रजीत मालवीय, मोहन प्रकाश, सीपी जोशी और कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष गोविंद मेघवाल भी शामिल रहेंगे। 

Must Read: कई नेताओं की क्लास, कहा-ये तो वेणुगोपाल जी हैं, जो आपको बर्दाश्त कर रहे हैं, अगर मैं होता तो...

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :