Highlights
न्यायिक आयोग ने माफिया ब्रदर्स अतीक और अशरफ गोलीकांड के क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। अतीक-अशरफ हत्याकांड की छानबीन में जुटी पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर से इस खूनी खेल को रीक्रिएट किया।
प्रयागराज | यूपी के प्रयागराज में 15 अप्रैल, 2023 को घटी माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद हत्याकांड की खौफनाक घटना गुरूवार को एक बार फिर से ताजा हो गई।
जगह भी वही, पुलिस भी वही और गोलियों की तड़ातड़ आवाजें भी वही, बस अलग था तो अतीक-अशरफ का चेहरा।
दरअसल, आज न्यायिक आयोग ने माफिया ब्रदर्स अतीक और अशरफ गोलीकांड के क्राइम सीन को रीक्रिएट किया।
अतीक-अशरफ हत्याकांड की छानबीन में जुटी पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर से इस खूनी खेल को रीक्रिएट किया।
गौरतलब है कि माफिया भाइयों अतीक अहमद और अशरफ अहमद की नृशंस हत्या ने प्रयागराज शहर को झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस कस्टडी में सबके सामने हुए इस खूनी खेल ने पुलिस प्रशासन पर ही सवाल खड़े कर डाले है।
यह घटना लाइव टेलीविज़न पर हुई और तीनों हमलावरों ने माफिया ब्रदर्स को गोली मारने के तुरंत बाद आत्मसमर्पण कर दिया।
ऐसे में पुलिस इस हत्याकांड के हर पहलू पर छानबीन कर रही है। जिसके लिए गुरूवार को ये सीन रीक्रिएट किया गया।
#WATCH | Members of the Judicial Commission recreate the crime scene of the killing of gangster brothers Atiq Ahmad and Ashraf in UP's Prayagraj on April 15, as part of the ongoing investigation. pic.twitter.com/vVoaSWVaOZ
— ANI (@ANI) April 20, 2023
वहीं दूसरी ओर, पुलिस ने अब अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की भी तलाश तेज कर दी है। जिसके लिए जगह-जगह पर छापेमारी जारी है।
CM योगी के परिवार की सुरक्षा बढ़ी
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उत्तराखंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिजनों की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है।
पंचुर गांव में सीएम योगी के परिजन रहते हैं। एहतियात के तौर पर गांव में गश्त और पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है। परिजनों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ पुलिस संदिग्धों पर भी नजर रख रही है।