कई जगहों पर स्क्रीनिंग रद्द: ‘The Kerala Story’ विरोध के बीच हुई रिलीज, देखें क्या रही दर्शकों की प्रतिक्रिया

‘The Kerala Story’ विरोध के बीच हुई रिलीज, देखें क्या रही दर्शकों की प्रतिक्रिया
The Kerala Story
Ad

Highlights

फिल्म को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने ’ए’ सर्टिफिकेट जारी किया है। इसी के साथ बोर्ड ने कथित तौर पर फिल्म से 10 सीन को हटा दिया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में आ गया और लोगों ने इसकी रिलीज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी।

Jaipur । बॉलीवुड की न्यूकमर एक्ट्रेस अदा शर्मा स्टारर फिल्म  ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

फिल्म को रिलीज होने से पहले ही भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। 

फिल्म के निर्देशक सुदिप्तो सेन और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म की कहानी को सच्ची घटनाओं पर आधारित होने का दावा किया है तो वहीं, कुछ लोग इसकी कहानी को फर्जी बताते हुए विरोध कर रहे हैं।

केरल में तो अभी भी कई जिलों में फिल्म की स्क्रीनिंग को रद्द कर दिया है।

आखिरी क्यों हो रहा फिल्म का विरोध ?

दरअसल, फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में केरल की 32,000 महिलाओं के जबरन धर्मांतरण कराने की कहानी को दिखाई गई है।

फिल्म में प्रदर्शित की गई इस कहानी को फर्जी बताते हुए कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं। यहां तक की अब तो ये फिल्म राजनीतिक मुद्दा भी बन गई है।

फिल्म से हटाए गए 10 सीन, मिला ’ए’ सर्टिफिकेट

खबरों के अनुसार, फिल्म को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने ’ए’ सर्टिफिकेट जारी किया है। इसी के साथ बोर्ड ने कथित तौर पर फिल्म से 10 सीन को हटा दिया है।

आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में आ गया और लोगों ने इसकी रिलीज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी।

जिसमें कहा गया कि फिल्म अभद्र भाषा और विजुअल का इस्तेमाल किया गया है। 

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने दायर की याचिकाओं पर सुनवाई से साफ इंकार कर दिया।

’द केरल स्‍टोरी’ का रिव्‍यू

अब अगर फिल्म के रिव्‍यू की बात की जाए तो फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन फिल्म के कलाकारों में उनके किरदार को लेकर पूरी तरह से जान डालने में थोड़े कमजोर दिखाई दे रहे हैं। 

युवाओं का ब्रेनवॉश करके उन्हें आतंकवाद के रास्तें पर चलाना एक बेहद गंभीर मुद्दा है, लेकिन यहां भी फिल्म में उसका प्रोजेक्शन कमजोर साबित होता दिख है। 

फिल्म में ग्रेजुएशन की हुई लड़कियों का ब्रेनवॉश किया जाने की प्रक्रिया बहुत ही बचकानी लगती है। 

फिल्म में कई सीन ऐसे फिल्माए गए हैं जो दर्शकों के लिए हजम कर पाना मुश्किल हो रहा है।

इसी के साथ फिल्म का संपादन भी थोड़ा सुस्त दिखाई दिया जिसे और चुस्त किया सकता था।

हालांकि, फिल्म में हिंसात्मक और बलात्कार जैसे सीन को काफी दिलचस्पी से फिल्माया गया है जो किसी को भी डराने के लिए काफी है। 

फिल्म में छाई ’अदा’ की ’अदा’

फिल्म का एक प्लस प्वाइंट एक्ट्रेस अदा शर्मा की अदाकारी है। अदा ने अपनी अदाओं से मासूमियत अच्छा काम किया है। वहीं फातिमा ने अपने डर का जादू खिबेरा है। 

फिल्म में करीब-करीब सभी एक्ट्रेसेज ने अच्छा काम किया है लेकिन उनके किरदारों में गहराई का अभाव नजर आ रहा है। 

फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि ईरानी, प्रणय पचौरी, प्रणव मिश्रा जैसे कलाकारों ने काम किया है।

Must Read: साक्षी मडोलकर की दमदार एक्टिंग का नया अध्याय

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :