Highlights
चुनावों से पहले भारतीय सेना की ये बड़ी सफलता मानी जा रही है। लेकिन, अनंतनाग में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में देश के चार जवान शहीद हो गए हैं, जबकि पांच जवानों के घायल होने की खबर है।
बारामूला | जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ तीन दिन से जारी मुठभेड़ के बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
सुरक्षाबलों ने बारामूला में दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है। जिनके पास से सुरक्षाबलों को दो पिस्तौल, पांच हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध सामग्री बरामद हुई है।
चुनावों से पहले भारतीय सेना की ये बड़ी सफलता मानी जा रही है। लेकिन, अनंतनाग में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में देश के चार जवान शहीद हो गए हैं, जबकि पांच जवानों के घायल होने की खबर है।
सेना के अधिकारियों के अनुसार, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर उरी और बारामूला में 14 सितंबर को एक ’मोबाइल व्हीकल चेकपोस्ट’ स्थापित किए थे।
इस चेकपोस्ट पर तैनात जवानों ने उरी में दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। जिनके पास से ये सब युद्ध जैसी सामग्री बरामद हुई है। अभी इनकी और जांच-पड़ताल चल रही है।
अनंतनाग जारी आतंकियों से मुठभेड़
वहीं दूसरी ओर, अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में तीसरे दिन भी आतंकी रोधी अभियान जारी है।
सुरक्षाबलों ने करीब 3 आतंकवादियों को घेर रखा है, जिनमें लश्कर का लोकल कमांडर उजैर खान भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार उजैर पर 10 लाख का इनाम घोषित है। आतंकियों के खिलाफ ये ऑपरेशन 13 सितंबर की सुबह से चल रहा है।
सुरक्षाबल जहां आतंकवादी छिपे क्षेत्र हुए इस क्षेत्र को नष्ट करने के लिए आईईडी का उपयोग कर रहे हैं। आतंकियों पर नजर रखने के लिए जंगल में ड्रोन और कॉर्डकॉप्टर लगाए गए हैं।
एनकाउंटर के दौरान शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह हुआ अंतिम संस्कार
इधर, कश्मीर में अनंतनाग एनकाउंटर में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह का आज अंतिम संस्कार मोहाली स्थित उनके गांव बडोदिया में किया गया।
देश के सपूत को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।