6 दिन पहले ही पिता का देहांत: टिकट की दावेदारी कर रहे भाजपा नेता का हार्ट अटैक से निधन

टिकट की दावेदारी कर रहे भाजपा नेता का हार्ट अटैक से निधन
Ad

Highlights

भाजपा की ओर से चुनावों में टिकट की दावेदारी कर रहे नेता का  गुरूवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया है। सीकर में फतेहपुर शेखावाटी विधानसभा सीट से वो भारतीय जनता पार्टी के टिकट के लिए प्रयास कर रहे थे।

सीकर | राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की भागमभाग के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। 

भाजपा की ओर से चुनावों में टिकट की दावेदारी कर रहे नेता का  गुरूवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया है। सीकर में फतेहपुर शेखावाटी विधानसभा सीट से वो भारतीय जनता पार्टी के टिकट के लिए प्रयास कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार, प्रदेश के सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी से दो बार के जिला परिषद सदस्य सुभाष राड़ का हार्ट अटैक से आज निधन हो गया।

सुभाष राड़ फतेहपुर शेखावाटी के बलौदी गांव के रहने वाले थे और दो बार जिला परिषद सदस्य रहे। 

मौजूदा समय में सुभाष राड़ सीकर जिले के वार्ड नंबर 39 से जिला परिषद के सदस्य थे। अपने मिलनसार व्यक्तिव के चलते वे लोगों में काफी लोकप्रिय बन गए थे। 

सुभाष राड़ जिला परिषद का अपना पहला चुनाव नीम का थाना से जीता था। अभी उनका करीब 2 साल 8 माह का कार्यकाल ही पूरा हो पाया था।

परिवर्तन यात्रा में निभा रहे थे सक्रिय भूमिका

बताया जा रहा है कि भाजपा नेता सुभाष राड़ बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में काफी सक्रिय भूमिका रहे थे।

भाजपा नेता राड़ सीकर जिले में लगातार बेहतरीन कार्यकर्ता की तरह काम किया। 

उनके शांत, सहज व सरल स्वभाव के कारण लोग उन्हें काफी पसंद करते थे। उनका हंसमुख अंदाज सभी को उनकी और खींचता था। 

सुभाष राड़ के परिवार के अनुसार, गुरूवार सुबह उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल के डॉक्टरों ने उनका परीक्षण किया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया।

6 दिन पहले ही हुआ था पिता का देहांत

भाजपा जिला परिषद सदस्य सुभाष राड़ के पिता का देहांत भी बीते 6 दिन पहले ही हुआ था। 

उनके पिता के देहांत के चलते अभी परिवार में शोक की लहर छाई हुई थी और अब उनके अचानक निधन ने परिवार को हिलाकर रख दिया है। 

Must Read: चेकअप के लिए अस्पताल गए थे पति-पत्नी, बदमाशों ने चाकुओं से गोदा, दोनों की मौत

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :