India vs England: भारत की सेमीफाइनल के लिए जंग, इंग्लैंड के लिए करो या मरो, जानें कौन, किस पर कितना भारी

भारत की सेमीफाइनल के लिए जंग, इंग्लैंड के लिए करो या मरो, जानें कौन, किस पर कितना भारी
IND vs ENG
Ad

Highlights

भारतीय टीम 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले जीतने में सफल रही थी। इसके बाद से इंग्लैंड ने हर बार भारत को हराया है। ऐसे में टीम इंडिया की नजरें 20 साल का बदला लेने पर टिकी रहेगी। 

नई दिल्ली |  World Cup 2023: रविवार को विश्व कप 2023 का 29 वां मुकाबला खेला जाना है। 

ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने वाला होगा, वहीं इंग्लैंड के लिए करो या मरो का खेल होगा।

दोनों टीमें आज दोपहर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आमने सामने होंगी। 

विश्व कप 2023 में अभी तक भारतीय टीम एक मात्र अजेय टीम है जिसने अपने सभी मैच जीते हैं।

वहीं दूसरी ओर, पूर्व विश्व कप विजेता इंग्लैंड की टीम इस वक्त अपने सबसे खराब प्रदर्शन से जूझ रही है। 

इंग्लैंड की टीम अब तक सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है। ऐसे में इंग्लैंड को विश्वकप में बने रहने के लिए आज का मैच जीतना बेहद जरूरी है। जिसके लिए वह अपना पूरा दमखम दिखाएगी।

भारतीय टीम 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले जीतने में सफल रही थी। इसके बाद से इंग्लैंड ने हर बार भारत को हराया है। 

ऐसे में टीम इंडिया की नजरें 20 साल का बदला लेने पर टिकी रहेगी। 

अगर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो...

- दोनों के बीच अब तक 106 मुकाबले 
- 57 मैच भारत ने जीते 
- 44 मैच इंग्लैंड ने जीते 
- 3 मैच का परिणाम नहीं 
- 2 मैच टाई 

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का पलड़ा भारी

- दोनों टीमों के बीच 8 मैच 
- 4 मैच इंग्लैंड ने जीते
- 3 मैच जीता भारत ने जीते
- 1 मैच टाई 

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भारत

बता दें कि भारत विश्व कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। उसने अभी तक 5 मैच खेले हैं और सभी जीते। भारत के 10 पॉइंट्स हैं।

वहीं इंग्लैंड सबसे निचले स्थान पर है। इंग्लैंड ने सिर्फ एक मैच जीता है। उसे न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने हराया है। 

विराट कोहली ने इस विश्व कप में एक मैच को छोड़कर बाकी में 50 या उससे अधिक रन की पारी खेली है। विराट पिछले मैच में 5 रन से शतक चूक गए थे, अगर वो ऐसा कर लेते तो सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के बराबर पहुंच जाते। 

ऐसे में विराट आज इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इस रिकॉर्ड की बराबरी जरूर करना चाहेंगे। वहीं, रोहित शर्मा का टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर ये 100वां मैच होगा। 

Must Read: आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह होंगे कप्तान, रुतुराज-यशस्वी संभालेंगे मोर्चा

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :
  • Share on koo app